शिक्षा विभाग का अजब-गजब; स्कूल शुरू होने के दौर में जारी की अवैध स्कूलों की लिस्ट

पिंपरी चिंचवड़ में 18 स्कूल अवैध

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

अवैध स्कूलों में विद्यार्थियों का भविष्य खराब न हो इसके लिए हर साल की तरह ऐसे स्कूलों की लिस्ट जारी करने की ‘फॉर्मेलिटी’ भर पूरी करनेवाले शिक्षा विभाग ने इस साल मात्र स्कूल शुरू होने के दौर में अवैध स्कूलों की लिस्ट जारी करने का कारनामा कर दिखाया है। इस लिस्ट के अनुसार पिंपरी चिंचवड़ शहर में अवैध स्कूलों की संख्या 18 है। अब इन स्कूलों में दाखिला लेनेवाले विद्यार्थियों के शैक्षिक नुकसान के लिए किसे जिम्मेदार माना जाय? यह सवाल खड़ा हुआ है।

गर्मियों की छुट्टियां खत्म होकर दो-चार दिनों में स्कूल खुलने जा रहे हैं। एक ओर अभिभावक और विद्यार्थी वर्ग स्कूल की खरीदारी में मशगूल हैं वहीं दूसरी ओर पिंपरी चिंचवड़ मनपा के शिक्षा विभाग ने अवैध स्कूलों की लिस्ट जारी कर दी है। अवैध स्कूलों के खिलाफ कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, मगर कम से कम ऐसे स्कूलों की लिस्ट तो माह भर पूर्व जारी की जानी चाहिए। ताकि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ न होने पाए। मगर शिक्षा विभाग ने इसकी भी सुध नहीं लिए जाने से नाराजगी जताई जा रही है।

खैर शिक्षा विभाग ने हर साल की तरह अवैध स्कूलों की लिस्ट जारी कर अभिभावकों से अपील की है कि ऐसे स्कूलों में दाखिला लेकर अपने बच्चों के भविष्य न बिगाड़े। इन सभी स्कूलों को नोटिस जारी किया गया। लिस्ट और नोटिस जारी करने की ‘फॉर्मेलिटी’ पूरी करने के साथ ही शिक्षा विभाग ऐसे स्कूलों में एडमिशन लेने पर होनेवाले शैक्षिक नुकसान की जिम्मेदारी झटकना भी नहीं भूला। जारी लिस्ट के अनुसार शहर में 18 अवैध स्कूल है। इनमें एक मराठी और बाकी इंग्लिश स्कूल शामिल हैं।

कौन कौन स्कूल हैं अवैध

ग्रैंड मीरा इंग्लिश मीडियम स्कूल, मोशी
स्मार्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल, प्राधिकरण, मोशी
इंद्रायणी इंग्लिश मीडियम स्कूल, साई पार्क, दिघी
बुद्धिस्ट इंटरनेशनल स्कूल, मोशी
मास्टर केयर इंग्लिश मीडियम स्कूल, आलंदी रोड, भोसरी
ग्रैंड मीरा इंग्लिश मीडियम स्कूल, चिखली
जयश्री इंग्लिश मीडियम स्कूल, चरहोली
मरियम इंग्लिश मीडियम स्कूल, भोसरी
ज्ञानराज इंग्लिश मीडियम स्कूल, कासारवाडी
बुद्धिस्ट इंटरनेशनल स्कूल, स्कूल, कासारवाडी
सेंट मेरीज जुनियर प्रायमरी स्कूल, पिंपले निलख
माउंट कारमल पब्लिक स्कूल, सांगवी
शुभमकरोती इंटरनेशनल स्कूल, गांधी पेठ, चिंचवड़
एंजल्स स्कूल, पिंपले निलख
मॉडर्न पब्लिक स्कूल, रहाटनी
ब्लू रोज इंटरनेशनल स्कूल, चिंचवड़
पर्ल ड्राप स्कूल, पिंपले निलख
बाल गोपाल माध्यमिक शाला, पिंपरी