मावल के विधायक सुनिल शेलके की कोशिशें लायी रंग

नगरपंचायत में तब्दील होगी देहूगांव ग्रामपंचायत  
पिंपरी। जगतगुरु श्री संत तुकाराम महाराज की जन्मभूमि व कर्मभूमि के रूप में विख्यात देहूगांव ग्रामपंचायत अब नगरपंचायत में तब्दील होगी। इसकी अधिसूचना जारी हो गई है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इसकी प्रति देहू संस्थान के विश्वस्तों को सौंपी। इस फैसले से लगातार हो रहे विस्तार के चलते नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में देहू ग्रामपंचायत को आ रही दिक्कतें दूर होंगी, यह विश्वास मावल विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायक सुनील शेलके, जोकि देहू ग्रामपंचायत को नगरपंचायत में तब्दील करने को लेकर लगातार कोशिशों में थे, ने जताया है।
तुकाराम बीज सम्मेलन के अवसर पर संत तुकाराम महाराज की जन्मस्थली और कार्यस्थल देहु गाँव में लाखों भक्त आते हैं और आषाढ़ वारी के लिए, देश के सभी कोनों से पालकी यहां आती है। इसके साथ ही, देहुगांव के विस्तार के कारण, देहू ग्राम पंचायत को नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इसे ध्यान में लेकर देहूगांव का समावेश पिंपरी चिंचवड़ मनपा में करने के प्रयास प्रशासन की ओर से किये जा रहे थे। हालांकि देहूगांव के वासियों ने इसका पुरजोर विरोध किया और मनपा में शामिल करने की बजाय एक स्वतंत्र नगर पंचायत में तब्दील करने की मांग की।
लगभग 30 हजार की आबादी वाली देहुगांव ग्राम पंचायत को 2012 से नगरपंचायत में बदलने की मांग की जा रही है। इस मांग को ध्यान में रखते हुए 2016 में नोटिस जारी किया गया था। विधायक सुनील शेलके ने सरकार स्तर पर इसके जल्द फैसले के लिए कोशिशें शुरू की। आखिरकार उनकी कोशिशें रंग लाई औऱ अब देहू नगर पंचायत की अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार, नगर पंचायत की सीमाएं तय की गई हैं। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंत्रालय में देहू नगरपंचायत की अधिसूचना विधायक सुनिल शेलके, श्री संत तुकाराम महाराज संस्थान के अध्यक्ष मधुकर महाराज मोरे के सुपुर्द की। इस मौके पर नगरविकास विभाग के उपसचिव सतिश मोघे, संस्थान के विश्वस्त विशाल महाराज मोरे, संजय महाराज मोरे, भानुदास मोरे, पूर्व सरपंच कांतीलाल कालोखे, रत्नमाला करंडे, मधुकर कंद, सचिन कुंभार, शंकर कालोखे, अभिमन्यू कालोखे, अभिजित कालोखे, विशाल कालोखे, सचिन कालोखे, राष्ट्रवादी काँग्रेस देहु शहराध्यक्ष प्रकाश हगवणे, युवक अध्यक्ष योगेश मोरे, योगेश परंडवाल, विकास कंद, उमेश मोरे, बापू म्हसुडगे आदि उपस्थित थे।
कोट
“यह मसला, जो कई वर्षों से लंबित रहा, अब हल हो गया। इस काम में, जनता की भावना को ध्यान में रखते हुए कि वारकरी भक्तों और ग्रामीणों को अपने स्वतंत्र अस्तित्व को बनाए रखना चाहिए, मुझे इस अवसर पर सभी की सेवा करने का अवसर मिला है।  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे को उनके अमूल्य समर्थन के लिए, श्री क्षेत्र देहू के सभी ग्रामीणों और वारकरी भक्तों की ओर से धन्यवाद!”
सुनील शेलके
विधायक, मावल विधानसभा चुनाव क्षेत्र