फेड मिनट्स जारी होने के बीच अमेरिकी डॉलर में गिरावट

न्यूयार्क, 23 मई (आईएएनएस)| फेडरल रिजर्व द्वारा मिनट्स जारी किए जाने के बीच बुधवार को अमेरिकी डॉलर में गिरावट दर्ज की गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 98.0403 पर रहा।

न्यूयॉर्क ट्रेडिग में सोमवार को यूरो बीते कारोबार में 1.1157 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.1159 डॉलर रहा।

ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबार में 1.2705 डॉलर के मुकाबले गिरकर 1.2668 डॉलर रहा।

आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते कारोबार में 0.6881 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 0.6884 डॉलर रहा।