मशहूर कन्नड़ सिंगर ने ससुरालवालों से परेशान होकर लगा ली ‘फांसी’, सुसाइड नोट में लिखा- मेरे ससुरालवालों को छोड़ना मत

मुंबई: समाचार ऑनलाइन-  ‘श्रीसमान्य’ और ‘हालू ठुप्पा’ जैसी कन्नड़ फिल्मों में गाना गा चुकी सुष्मिता (27 वर्ष) ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पति से अलगाव के बाद वह अपनी माँ के साथ रह रही थी और मायके में रहते हुए ही उन्होंने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. हालाँकि मरने से पहले सुष्मिता ने एक लंबा सुसाइड नोट छोड़ा है. इसमें उन्होंने अपनी मौत का कारण ससुरालवालों को बताया है. इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस और इंडस्ट्री के लोग काफी आफत हैं.

इसके बाद सुष्मिता की माँ ने सोमवार को सुष्मिता के पति और ससुरालवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है.

सुष्मिता ने मरने से पहले लिखा कि…

‘मां मुझे माफ कर देना, मुझे मेरी गलती की सजा मिल रही है. मेरे पति की आन्टी ने मुझे टॉर्चर करती थी. घर से निकालने की धमकी देती थी. उन्हें छोड़ना मत. शरत, वैदेही और गीता मेरी मौत के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं. उन्हें छोड़ना मत.

सुष्मिता ने आगे लिखा कि, शादी के दिन से ही सभी लोग मुझे परेशान करने लगे थे. मेरा अंतिम संस्कार मेरे मायके में ही मेरे भाई के हाथों कराया जाए. मैं आपको बहुत मिस करूंगी मां’.

मिली जानकारी के अनुसार, लगभग डेढ़ साल पहले सुष्मिता ने शरत कुमार से शादी की थी. लेकिन उसके बाद से ही उनमें झगड़ें, मतभेद और अलगाव होने लगे.