योगी की मदद से विश्वकप में निशाना लगाएगी मज़दूर पिता की बेटी

मेरठ की 19 वर्षीय प्रिया सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई थी।

लखनऊ। समाचार एजेंसी

जर्मनी में ठहरने के लिए पैसे नहीं थे

जर्मनी में शुरू होने वाले 50 मीटर राइफल जूनियर विश्वकप में मेरठ के मजदूर पिता की बेटी 19 साल की प्रिया सिंह अब हिस्सा ले पाएंगी। इस प्रतियोगिता में उनके शामिल होने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी मदद करेंगे। प्रिया के पास इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए और जर्मनी में ठहरने के लिए पैसे नहीं थे। इस सिलसिले में प्रिया ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई थी।

लाख रुपये की जरूरत थी

यह मामला उस समय सुर्खियों में आया जब प्रिया के पिता बृजपाल सिंह ने अपनी बेटी का सपना पूरा करने के लिए अपनी भैंस तक बेच दी। प्रिया ने 22 जून से जर्मनी में शुरू होने वाली इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन के जूनियर वर्ल्डकप में क्वालीफाई किया है। जर्मनी जाने और वहां ठहरने के लिए प्रिया को करीब 4.5 लाख रुपये की जरूरत थी। प्रिया ने बताया था कि, वह टूर्नामेंट में हिस्सा लेना चाहती हैं लेकिन इसके लिए 3-4 लाख की जरूरत पड़ेगी।

योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में प्रिया की पूरी मदद करेंगे

मेरे पिता मजदूर हैं। वह पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन पैसे की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं। मैंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। मैं खेल मंत्री के पास भी गई लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई।
अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में प्रिया की पूरी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि, ज्यों ही मुझे इस बारे में पता चला, मैंने फौरन राज्य सरकार से उन्हें 4.5 लाख रुपये मुहैया कराने की मंजूरी दे दी। मेरठ के जिला मजिस्ट्रेट से कहा गया है कि वह उनके (प्रिया सिंह) लिए साधन की व्यवस्था करें।