फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ ने 7 दिन में कमाए इतने करोड़

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ काफी विवादों के बाद रिलीज हो पाई। फिल्म को रिलीज होकर 7 दिन से ज्यादा हो गए है। विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ 24 मई को हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज होते ही खूब सुर्खियां बंटोरी थीं। फिल्म पीएम मोदी के जीत के बाद ही रिलीज हो पाई। मोदी की बड़ी जीत को देखकर ये मान लिया गया था कि उनकी बायोपिक ताबड़तोड़ कमाई करेगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ।

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म से जुड़े आंकड़े शेयर किए हैं। इन आंकड़ों देखा जाए तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है। आंकड़ों की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक ने सात दिन में लगभग 19.21 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। तरण आदर्श के मुताबिक इस फिल्म ने पहले दिन 2.88 करोड़, दूसरे दिन 3.76 करोड़, तीसरे दिन 5.12 करोड़, चौथे दिन 2.41 करोड़, पांचवे दिन 2.02 करोड़, छठे दिन 1.71 करोड़ और सातवें दिन 1.31 करोड़ की कमाई की है। कुल मिलाकर फिल्म 19.21 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

बता दें कि ये पीएम मोदी की बायोपिक देश भर में 1200 स्क्रीन पर रिलीज हुई की गई थी। इसे देखर क्रिटिक्स का कहना है कि फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया है। हालांकि फिल्म को लेकर विवेक के एक्टिंग पर जरूर सवाल खड़े किये गए।