फाइनेंस मिनिस्ट्री ने RBI  के डिप्टी गवर्नर पद लिए मंगाए आवेदन; सैलरी 2.25 लाख रु.

समाचार ऑनलाइन – भारतीय सरकार की फाइनेंस मिनिस्ट्री द्वारा रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) के डिप्टी गवर्नर पद के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य द्वारा उक्त पड़ से अचानक इस्तीफा दिए जाने के बाद से यह पद रिक्त है. 45 वर्षीय आचार्य ने कार्यकाल पूरा होने से 6 महीने पहले ही इस्तीफा दे दिया था. इसके पीछे की वजह को उन्होंने निजी बताया था. आचार्य ने जनवरी 2017 में पद संभाला था, यह 3 साल का कार्यकाल जनवरी 2020 में पूरा होना था.

3 साल का कार्यकाल, सैलरी 2.25 लाख रुपये

मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रकाशित नोटिस में फाइनेंस मिनिस्ट्री ने RBI के डिप्टी गवर्नर पद के लिये आवेदन आमंत्रित किए है. यह  नियुक्ति तीन साल के लिए होगी. इसके अलावा संबंधित व्यक्ति पुनर्नियुक्ति के लिये पात्र होंगे. सरकार ने इस पद के लिए 2.25 लाख रुपये की सैलरी तय की है.

आवेदक की योग्यता

RBI डिप्टी गवर्नर के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 24 जुलाई को 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. आवेदनकर्ता के पास पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में कम-से-कम 25 साल का अनुभव होना चाहिए. इसमें सचिव स्तर या उसके समकक्ष पद पर काम करने वाले अधिकारी शामिल हैं. जिन लोगों के पास भारतीय या इंटरनेशनल पब्लिक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन में कम-से-कम 25साल का अनुभव है, वे भी आवेदन कर सकते हैं.

अन्य व्यक्ति के लिए भी कर सकते हैं सिफारिश

आवेदन नहीं करने वाले व्यक्ति भी किसी अन्य व्यक्ति के चयन और उसके बारे में सिफारिश कर सकते हैं. ऐसा क्षेत्र नियामकीय नियुक्ति खोज समिति (FSRASC) के अंतर्गत किया जा सकता है.

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त है.