पुणे : विसर्जन के दौरान मोबाइल चोरी करनेवाली गैंग गिरफ्तार

पुणे | समाचार ऑनलाइन

– क्राइम ब्रांच युनिट 2 की कार्रवाई, 16 लाख का माल जब्त

पुणे शहर में हाल ही में गणेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ है। गणपति विसर्जन के दौरान पुणे में जुलूस देखने के लिए हजारों नागरिक बड़ी तादाद में आते हैं। गणेश विसर्जन के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर नागरिकों का मोबाइल चुरानेवाली 11 लोगों की गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गैंग ने करीबन 75 महंगे मोबाइल चोरी करने की बात सामने आयी है। क्राइम ब्रांच की युनिट 2 की टीम ने यह कार्रवाई करते हुए 76 मोबाइल और दो तवेरा कार ऐसा कुल मिलाकर 16 लाख 35 हजार का माल जब्त किया है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’732d20c0-c14d-11e8-851d-d7c131c0b15e’]

पुणे के विसर्जन समारोह को देखने के लिए राज्य और विदेश से गणेशभक्त पुणे से आते हैं। गणेश विसर्जन जुलूस में दूसरे जिला से मोबाइल व कैश चुरानेवाली गैंग की जानकारी पुलिस निरीक्षक गजानन पवार को मिली थी। सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम 1 समीर शेख के मार्गदर्शन में जुलूस के दिन सुबह से अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए थे।
रविवार (दि.23) की रात युनिट-2 की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी, कुंभारवाडा चौक में दो संदिग्ध रुके हुए दिखाई दिए। पुलिस ने हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली तो दोनों के पास से पांच मोबाइल प्राप्त हुए। मोबाइल के बारे में पूछताछ की तो पुलिस को उल्टे सीधे जवाब देने लगे। पुलिस की कड़ी पूछताछ में चोरों ने बताया कि भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी करते थे। साथ ही 8 से 9 साथीदार मोबाइल चोरी करने के लिए आए हैं, यह जानकारी भी दी।
[amazon_link asins=’B07DB85QZ3,B0756RCTK2′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7eb6c636-c14d-11e8-a1b0-c1d0754022c3′]

पुलिस ने पुणे स्टेशन के पास मालधक्का से दो को हिरासत में लेकर चार मोबाइल जब्त किए और विसर्जन के दौरान पेट्रोलिंग करते समय पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर 15 मोबाइल जब्त किया। आरोपी तवेरा कार में पुणे में मोबाइल चोरी करने के लिए आए थे. एक तवेरा उन्होंने मालधक्का चौक और दूसरी गाड़ी शिवाजी चौक में पार्क की थी। पुलिस ने दोनों गाड़ियां जब्त कर अन्य दो आरोपियों सहित ड्राइवर को हिरासत में लेकर 4 मोबाइल जब्त किया। दोनों साथीदार मालेगांव गए हैं, यह बात सामने आने के बाद युनिट 2 की एक टीम मालेगांव के लिए रवाना की गई थी। जिसमें एक टीम ने मालेगांव से दो को गिरफ्तार किया।

यह कार्रवाई सहायक पुलिस आयुक्त समीर शेख के मार्गदर्शन में युनिट -2 के पुलिस निरीक्षक गजानन पवार, सहायक पुलिस निरीक्षक जयवंत जाधव, सहायक पुलिस फौजदार शेखर कोली, पुलिस हवालदार दिनेश गडांकुश, अस्लम पठाण, राजू केदारी, किरण पवार, अजय खराडे, पुलिस नाईक किशोर वग्गु, अतुल गायकवाड, विशाल भिलारे, पुलिस सिपाही प्रसाद जंगीलवाड, अजित फरांदे, चंद्रकांत महाजन, गणेश नरुटे ने की। आगे की जांच पुलिस निरीक्षक गजानन पवार और सहायक पोलीस निरीक्षक जयवंत जाधव कर रहे हैं।