आकाश, श्लोका की शादी में सितारों का जमावड़ा

मुंबई (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – नवविवाहित आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के लिए यहां रविवार रात को आयोजित समारोह में बॉलीवुड सितारों को जमावड़ा लगा रहा। समारोह में भव्य आतिशबाजी हुई और एरियल करतब दिखाए गए। इस दौरान आकाश और श्लोका की जोड़ी काफी जंच रही थी। दोनों ने फूलों की आकर्षक सजावट के आगे तस्वीरें खिंचवाई। आकाश ने एक लंबे जैकेट के साथ काला कुर्ता पहना था, वहीं श्लोका सुनहरे रंग के परिधान में नजर आईं।

समारोह में बड़ी संख्या में बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की। जिनमें आलिया भट्ट, विद्या बालन, रवीना टंडन, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, श्वेता बच्चन, जाह्न्वी कपूर, टाइगर श्रॉफ, दिशा पटानी, जूही चावला, शिल्पा शेट्ठी कंद्रा, फराह खान, करिश्मा कपूर समेत इत्यादि कलाकार शामिल थे।

समारोह में इसके अलावा क्रिकेटर हरभजन सिंह, सचिन तेंदुलकर, इरफान पठान, पी.वी. सिंधू, अनिल कुंबले, हार्दिक पांड्या और राजनेता उद्धव ठाकरे व उनके बेटे आदित्य भी मौजूद थे। सोमवार को मुंबई में एक रिसेप्शन भी रखा गया है।