तेलंगाना व आंध्र प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने वोट डाला

हैदराबाद (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंन्द्रशेखर राव ने गुरुवार को अपना वोट डाला। राज्यपाल और उनकी पत्नी विमला नरसिम्हन ने अपने मताधिकार का प्रयोग यहां सिकंदराबाद लोकसभा क्षेत्र में राजभवन के पास किया।

तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर राव और उनकी पत्नी शोभा राव ने मेदक लोकसभा क्षेत्र के चिंतामेदका गांव में अपना वोट डाला। टीआरएस प्रमुख के बेटे और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव ने पत्नी के. शाइलिमा के साथ सिकंदराबाद संसदीय क्षेत्र के बंजारा हिल्स में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मुख्यमंत्री की बेटी के. कविता और उनके पति डी. अनिल कुमार ने निजामाबाद में अपना वोट डाला। कविता इस सीट से दोबारा जीत दर्ज करना चाहती हैं। उन्होंने लोगों से वोट डालने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की। एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद के पुराने शहर शास्त्रीपुरम में वोट डाला। वह हैदराबाद संसदीय क्षेत्र से चौथी बार चुनाव जीतना चाहते हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने कोडद में अपना वोट डाला। रेड्डी नालगोंडा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।