पुणे में आयोजित होगा हिंदी कवि सम्मेलन ‘काव्यकलश

पुणे | समाचार ऑनलाइन 
हिंदी दिवस उत्सव के अवसर पर स्वतंत्र थिएटर द्वारा माँ हिंदी को समर्पित हिंदी दिवस उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उत्सव का उद्घाटन ‘काव्यकलश’ के कलश से निकले नौ रसों द्वारा होगा। यह कार्यक्रम हिंदी साहित्य को अपनी लेखनी से एक नई ऊंचाइयों पर पहुँचाने वाले हिंदी के लाड़ले बेटे व भारत के चहेते प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए यह ‘काव्यकलश’ अपनी आभा बिखेरेगा।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3648c716-c0b6-11e8-a38c-5b3a67ad4f59′]

यह कार्यक्रम 27 सितंबर शाम 7:30 बजे जवाहरलाल नेहरू सांस्कृतिक भवन,महात्मा फुले संग्रहालय के सामने , घोले रोड़ ,शिवाजीनगर पुणे में आयोजित किया जाएगा ।

कवि सम्मेलन में देश के अलग अलग शहरों से ताल्लुख रखने वाले युवा एवं अनुभवी कवि शिरकत करेंगे। यह कवि अपने शब्दों में प्रेम की गंध और देश की भक्ति लिए हुए समाज की खरी-खरी आवाज़ को बल देते हुए, श्रृंगार और हास्य व व्यंग का तड़का लगाते हुए सभी काव्य प्रेमियों को कवि सम्मेलन का सफर कराएंगे।

[amazon_link asins=’B01DDP7D6W,B01FM7GGFI’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’244ae931-c0b6-11e8-897d-e139f1f82f26′]

जिसमे हिंदी-उर्दू ज़बान के प्यार के सजे हुए गीत होंगे, कविता होगी समाज के निर्माण से उसकी सफलता तक की ग़ज़ल जो दिलाएगी महबूब की याद नज़्में जो समाज का आईना बन कर शब्दों से निकल नजरों के सामने उभर आएंगी।  वीर और ओज से सजे, ईश्क़ व जुदाई से भरे हास्य एवं व्यंग से सराबोर, मुक्त और छंद से युक्त यह सम्मेलन याद दिलाएगा शाम-ए-अवध व सुबह-ए- बनारस की।

पुणे : पाडवा के मुहूर्त पर रायरेश्वर में होगी मराठा समाज के नए पार्टी की स्थापना

12 कवियों से सजी इस शाम में मंच पर होंगे इलाहाबाद युवा कवि सत्यम श्रीवास्तव, मुम्बई से सदानंद बेंद्रे  ‘मुसाफ़िर’, कमलेश बिस्वास, प्रतापगढ़ के आनंद सिंह, जबलपुर की आरोही श्रीवास्तव, लखनऊ से अर्चना दानिश, पुणे से निरंजन पेडणेकर, फ़िल्म जगत में सक्रिय लेखक सिद्धार्थ प्रियदर्शी, वाई. के.सिंह, झांसी के कृतार्थ उपाध्याय व सजल।  अपनी लेखनी में अलग-अलग दुनिया को समेटे यह कवि आपको अपनी रचनाओं से अपनी उस दुनिया का हिस्सा बना लेंगे।