जेपी की ‘पलटन’ का फर्स्ट लुक आया सामने

मुंबई | समाचार ऑनलाइन 

देशभक्ति की भावना जगाने वाली ‘बॉर्डर’ और ‘एलओसी’ जैसी फिल्मों के बाद अब डायरेक्टर जेपी दत्ता ‘पलटन’ लेकर आ रहे हैं। दत्ता 12 साल बाद पलटन से फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। मल्टी स्टारर इस फिल्म के मंगलवार को कई पोस्टर्स रिलीज किए गए, जिसमें फिल्म के सारे किरदारों का फर्स्ट लुक सामने आया है। आपको बता दें कि यह फिल्म 17 सितम्बर को रिलीज होगी।

[amazon_link asins=’B01A8VCMMY,B07DH6DXZ9′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’fc7f69bb-94b5-11e8-9fa8-c5655378b844′]

‘पलटन’ में सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, अर्जुन रामपाल, हर्षवर्धन राणे, लव सिन्हा, सिद्धांत कपूर और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे। इसके अलावा, ईशा गुप्ता, सोनल चौहान और दीपिका कक्कड़ भी फिल्म में हैं। यह फिल्म 60 के दशक में हुए इंडो-चाइना युद्ध पर आधारित है। खबरों की मानें तो हर्षवर्धन राणे से पहले अभिषेक बच्चन को लिया गया था पर छोटा रोल होने के कारण अभिषेक ने फिल्म करने से इनकार कर दिया। गौरतलब है कि जेपी की फिल्म रिफ्यूजी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन माना जा रहा है कि ‘पलटन’ बड़ी हिट बन सकती है।