मानसून को लेकर गफलत, केरल पहुंचा या नहीं?

तिरुवनंतपुरम: अगर सबकुछ ठीक रहा तो आपको आने वाले दिनों में गर्मी से निजात मिल सकती है। मौसम से जुड़े विश्लेषण और पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी कंपनी स्काइमेट के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने सोमवार को केरल में दस्तक दे दी है।

हालांकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि मानसून अगले 24 घंटे में केरल पहुंचेगा। काइमेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जतिन सिंह ने कहा, केरल में मानसून जैसी स्थितियां हैं, लिहाजा हम कह सकते हैं बारिश के मौसम का आगाज हो गया है। वहीं, मौसम विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि मानसून के अगले 24 घंटे में केरल पहुंचने की उम्मीद है।