फिल्म ‘Super 30’ ने पहले ही दिन कमाए इतने करोड़

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ कल रिलीज हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही बड़ा धमाका कर दिया है। ऋतिक रोशन की इस फिल्म को लेकर पहले से ही बंपर ओपनिंग का अंदाजा भी लगाया जा रहा था वहीं पहले दिन की कमाई देखकर ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि पहले हफ्ते में ही ये फिल्म 100 करोड़ पार कर सकती है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन एकदम अलग अवतार में नजर आए हैं। फिल्म को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया भी अच्छी आ रही है।

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की बात करें तो ऋतिक रोशन की इस फिल्म ने पहले दिन करीब 12 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। फिल्म का का बजट लगभग 70 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।

फिल्म की कहानी-
‘सुपर 30’ की कहानी बिहार के एक ऐसे शिक्षक पर आधारित है जो गरीब बच्चों को आईआईटी की कोचिंग देता है। ये बिहार के जाने-माने टीचर आनंद कुमार की बायोपिक है, जिन्हें मैथ्स का जीनियस माना जाता है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि आनंद कुमार की जिंदगी काफी टफ है, मेहनत के बूते उसे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दाखिला भी मिल जाता है लेकिन हालात उसे हरा देते हैं और वो कोचिंग सेंटर में काम करने लगता है।

अपने हालात देखते हुए वो फैसला करता है कि जो उसके साथ हुआ वो किसी के साथ नहीं होने देगा। आंनद मजबूर बच्चों के ख्वाबों को सच करने में जुट जाता है। उन्हें आईआईटी के लिए तैयार करता है।

कौन है आनंद कुमार –
रियल लाइफ आनंद की बात करें तो उनकी कोचिंग के 90 प्रतिशत से भी ज्यादा बच्चे आईआईटी में सिलेक्ट हो जाते हैं। ‘सुपर 30’ में ऋतिक के अलावा पंकज त्रिपाठी, आदित्य श्रीवास्तव और मृणाल ठाकुर भी अहम किरदारों में हैं।