हत्याकांड की गुत्थी सुलझी : 800 रुपए के लिए किया था दोस्त का खून

पुणे । समाचार ऑनलाइन

एक महीने पहले हुई युवक की हत्या की गुत्थी वाकड पुलिस ने सुलझा ली है। महज 800 रुपए के लिए पवन रमेश सुतार को उसके दोस्त अनिल श्रवण मोरे ने मौत के घाट उतार दिया था। 16 जुलाई को पवन की लाश पिंपरी चिंचवड़ के रहाटनी में एक बस से बरामद की गई थी। पुलिस को शुरुआत से ही शक था कि किसी करीबी ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया होगा। सभी एंगल तलाशने के बाद जब पुलिस ने अनिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया।

[amazon_link asins=’B075BCSFNN,B076H74F8N’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8ef93c13-a2ec-11e8-ada4-fbd9f48876f7′]

अनिल ने बताया कि उसने 800 रुपये और एक मेमोरी कार्ड के चलते अपने दोस्त की हत्या की थी। मृतक पवन अनिल के साथ कारपेंटर का काम करता था। एक दिन अनिल ने पवन की दो दिन की कमाई 800 रुपये अपने पास रख ली। इसके अलावा दोनों जो मोबाइल इस्तेमाल करते थे उसका सिमकार्ड भी उसने शराब के लिए गिरवी रख दिया था। पवन दोनों बातों के लिए अनिल को बार-बार टोकता था, इसी से तंग आकर अनिल ने 16 जुलाई की रात बस में सो रहे पवन की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन ज्यादा दिनों तक पुलिस से नहीं बच सका।