पुणे में गैंगवार के चलते शातिर बदमाश निलेश वाडकर की हत्या

– चॉकलेट सोन्या और निलेश वाडकर गैंग के बीच हुआ गैंगवार
– दोनों अपराधी पुणे से किए गए थे तड़ीपार

पुणे समाचार ऑनलाइन –पुणे में गैंगवार के चलते शातिर बदमाश निलेश वाडकर की हत्या की गई। जनता वसाहत में दो गुटों में पूर्व रंजिश के चलते काफी मारामारी हुई। इस मारामारी में निलेश वाडकर की हत्या और दो से तीन लोग घायल हुए। चॉकलेट सोन्या ने अपने एक साथीदार के साथ मिलकर निलेश वाडकर की हत्या की है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। निलेश वाडकर और चॉकलेट सोन्या यह दोनों शातिर अपराधी होने में साथ पुणे से तड़ीपार किया गया था। तड़ीपार करने के बाद भी दोनों पुणे से कभी तड़ीपार हुए ही नहीं थे। बल्कि दोनों शातिर अपराधी की आवाजाही
होती रहती थी, जिसका असर आज पुणे में गैंगवार के रूप में देखा गया।

चॉकलेट सोन्या और निलेश वाडकर दोनों एक दूसरे के कट्टर दुश्मन हैं। दोनों गैंग के बीच हमेशा झगड़ा देखा गया है। दोनों को तड़ीपार किए जाने के बाद पुणे में दो तड़ीपार के बीच की झड़प पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़ा करते हैं।

यह पुलिस की नाकामयाबी ही है जो दो तड़ीपार के बीच गैंगवार हुआ और शातिर अपराधी निलेश वाडकर की कोयता से वार कर हत्या की गई। निलेश वाडकर वही अपराधी है जिसने येरवडा जेल के जेलर के ऊपर फायरिंग की थी। चॉकलेट सोन्या के ऊपर भी काफी गंभीर अपराध दर्ज हैं।

सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि चॉकलेट सोन्या और निलेश वाडकर गैंग के बीच झड़प हुई। यह दोनों गैंग की आपस में काफी दुश्मनी है, इससे पहले निलेश वाडकर गैंग ने चॉकलेट सोन्या गैंग के एक सदस्य की हत्या की थी।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बात का बदला लेने के लिए निलेश वाडकर की हत्या की गई है। यह घटना 7 बजे के करीब घटी हैं। पुलिस घटनास्थल पर दाखिल हो चुकी है।