“स्कूलों में बच्चों को यौन शिक्षा देने की जररूत”; ऐक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा

अगस्त में होगी में रिलीज़ होगी सोनाक्षी की ‘खानदानी शफाखाना’

समाचार ऑनलाइन – अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने मांग की है कि “स्कूलों में यौन शिक्षा को अनिवार्य किया जाना चाहिए”. इन दिनों सोनाक्षी अपनी आगामी फ़िल्म ‘खानदानी शफाखाना’ के प्रमोशन में बीजी चल रही हैं. इसी दौरान आयोजित एक इवेंट में वे बोल रही थी.

सोनाक्षी ने इस दौरान सेक्स एजूकेशन पर खुल कर अपने मत रखे. वे आगे कहती है कि- “हम खुद को सुधारवादी मानते हैं, हमें लगता है कि हम प्रगतिशील हैं, लेकिन जब बात सेक्स की आती है, तो हम रूढ़िवादी हो जाते हैं. हम इस बारे में बात नहीं करना चाहते, लेकिन यह विषय बात करने का है. हिचकिचाहट का नहीं…

बता दें कि सोनाक्षी की फ़िल्म ‘खानदानी शफाखाना’, आगामी अगस्त महीने में रिलीज़ होने वाली है. इस फ़िल्म में सेक्स के बारे में फैली गलतफहमी है तथा इस टॉपिक पर बात करने से कैसे बचते हैं..आदि पर हास्यास्पद टिप्पणी की गई है.