दिल्ली के नए आयुक्त श्रीवास्तव ने ही आईपीएल मैच फिक्सिंग का खुलासा किया था

ऑनलाइन समाचार : 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव दिल्ली के नए पुलिस आयुक्त बन गए हैं। ताजातरीन मामले को लेकर उनके बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ गई है। तो बता दें कि कि ये वही एसएन श्रीवास्तव हैं, जिनके कार्यकाल में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने आईपीएल मैच फिक्सिंग का खुलासा किया था। उस समय वह स्पेशल सेल में विशेष पुलिस आयुक्त थे। दिल्ली पुलिस में स्पेशल सेल ने उनकी अगुवाई में कई आतंकियों को दबोचा था। इंडियन मुजाहिदीन को खत्म करने का श्रेय भी एसएन श्रीवास्तव को जाता है।

एसएन श्रीवास्तव ने अमूल्य पटनायक की जगह ली है। श्रीवास्तव 1 मार्च से कार्यभार संभालेंगे, क्योंकि अमूल्य पटनायक 29 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। गृहमंत्रालय ने बीती रात उनके नाम पर मुहर लगा दी है। दिल्ली में हिंसा के बीच फिलहाल उनकी तैनाती दिल्ली में विशेष पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) के पद पर की गई है। वह सीआरपीएफ मुख्यालय दिल्ली डीजी(प्रशिक्षण) के पद पर थे। गृहमंत्रालय ने उन्हें तुरंत रिलीव करने का आदेश मंगलवार को जारी कर दिया था।

दिल्ली में फिलहाल सबसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं और उनका नाम पुलिस आयुक्त की दौड़ में काफी समय से चल रहा था।