31 जुलाई को तय हो जाएगा उद्योगनगरी का अगला महापौर

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन
तमाम सियासी घटनाक्रम के बाद महापौर नितीन कालजे और उपमहापौर शैलजा मोरे ने अपने इस्तीफे सौंप दिए। इसके बाद पिंपरी चिंचवड़ में महापौर पद को लेकर मनपा के सत्तादल भाजपा में होड़ मच गई है। पूरे शहर को अगले महापौर को लेकर उत्सुकता है। यह उत्सुकता 31 जुलाई को खत्म हो जाएगी। क्योंकि पुणे के विभागीय आयुक्त ने महापौर चुनाव की घोषणा कर दी है। इसके अनुसार 4 अगस्त को विशेष सर्व साधारण सभा बुलाई गई है, जिसमें नए महापौर और उपमहापौर का चयन होगा। इससे पहले अगले सप्ताह मंगलवार (31जुलाई) को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। याने इसी दिन पिंपरी चिंचवड़ का नया और भाजपा का दूसरा महापौर कौन होगा? यह पता चल जायेगा।
महापौर व उपमहापौर के इस्तीफे दिये जाने के बाद नगरसचिव विभाग ने विभागीय आयुक्त से तत्काल पत्राचार कर नए महापौर- उपमहापौर के चुनाव की तारीख देने की गुजारिश की। इसके अनुसार विभागीय आयुक्त ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। 4 अगस्त को विशेष सर्वसाधारण सभा में पहले महापौर पद का चुनाव होगा उसके बाद उपमहापौर का, ऐसा नगरसचिव उल्हास जगताप ने बताया। 31 जुलाई की दोपहर तीन सेे शाम पांच बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। सभागृह में भाजपा को स्पष्ट बहुमत हासिल रहने से उसके महापौर और उपमहापौर चुने जाने तय है। ऐसे में भाजपा द्वारा किसे प्रत्याशी घोषित किया जाता है? यह देखना दिलचस्प होगा। नामांकन दाखिल करनेवाले दिन ही नया महापौर और उपमहापौर कौन होगा यह पता चल जाएगा।
ढाई साल का महापौर पद ओबीसी प्रवर्ग के लिए आरक्षित है। सत्तादल ने सवा सवा साल में दो नगरसेवकों को इस पद पर मौका देने की नीति तय की है। इसके अनुसार भाजपा के पहले महापौर के रूप में नितिन कालजे और उपमहापौर पद पर शैलजा मोरे को मौका मिला। उनका कार्यकाल समाप्त होने से कई सियासी घटनाक्रमों के बाद मंगलवार को दोनों ने अपने अपने इस्तीफे मनपा आयुक्त को सौंप दिए। अब नए महापौर के लिए चुनाव प्रक्रिया घोषित की गई है। पीएमपीएमएल की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नयना गुंडे 4 अगस्त की विशेष सर्व साधारण सभा की अध्यक्षता करेंगी। बहरहाल 128 सदस्योंवाले मनपा के सभागृह में भाजपा के सर्वाधिक 82 नगरसेवक रहने से उसी का महापौर और उपमहापौर चुना जाना तय है। देखना यह है कि भाजपा किसे अपना प्रत्याशी घोषित करती है? महापौर पद के लिए राहुल जाधव, शत्रुघ्न काटे, नामदेव ढाके, सन्तोष लोंढे, शीतल शिंदे, शशिकांत कदम आदि इच्छुक हैं।