इधर उद्घाटन हुआ नही के खराब करने शुरू

पुणे समाचार

पिछले आठ सालों से पिम्परी चिंचबाद नगर निगम कईबार से बनाये जाने वाले शहर के सबसे बड़े एम्पायर इस्टेट के ब्रिज का पुणे में पालकमंत्री गिरीश बापट के हाथों 14 तारीख को उद्घाटन कर नागरिकों के लिए खुला किया गया पल के बनने के शुरवात से ही पल को तो मानो कुछ न कुछ अड़चने आती गई कभी पुल जहाँ से गुजर रहा है वह के एम्पायर इस्टेट के नागरिकोंका विरोध हुआ तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओंने नाम रखने को लेकर आपत्ति जताई थी ।लेकिन नगर निगम ने आखिर कर सब काम पूरा करते हुए मदर टेरेसा का नाम देते हुए सोमवार के दिन उद्घाटन किया गया।

नामकरन पर बड़े वाद विवाद होते तो दिखाई दिए किन्तु आज पुल नागरिकोंके लिए खुला होने के बाद वह के कलाकारों ने किसी का विरोध न करते हुए अपने ग्रुप का नाम देते हुए दिखाई दे रहा है आज मात्रा तीन दिन बाद ही नही किसी तरह का निवेदन और नाही किसी तरह का अन्दोलना कर पूल पर अपने ग्रुप का नाम इन कलाकारों ने दिया है।