मां से झगड़ा हुआ, तो तीनो नाबालिग बेटियों ने छोड़ा घर

पुणे समाचार

बच्चे आजकल इतने ज्यादा संवेदनशील हो गए हैं कि घरवालों की डांट को भी दिल से लगा बैठते हैं। पिंपरी चिंचवड़ के दापोडी में तीनो बहनें ने मां से झगड़े के चलते घर ही छोड़ दिया। घबराये परिजनों ने भोसरी पुलिस से अपनी तीनो बेटियों को खोजने की गुहार लगाई है। तीनो बेटियां नाबालिग़ है, जिनकी उम्र 12 से 17 साल के बीच हैं।

जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम माँ और बेटियों के बीच घर का काम करने को लेकर झगड़ा हुआ। जहगड़े का गुस्सा दिल मे लेकर तीनो नाबालिग़ बेटियों ने घरवालों को बिना बताये घर छोड़कर चले गए। बुधवार की शाम काफी देर बाद जब बेटीया घर पर वापिस नही लौटी तो परिजनों ने पुलिस से मदत की गुहार लगाई। भोसरी पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों ने लड़कियों की तलाश शुरू कर दी। कल गुरुवार की शाम अचानक बेटियां पुलिस की मदत से अपने घर वापिस लौट आई। बेटियां लौट आने से परिजनों के चेहरों पर खुशी झलक उठी।

आज कल की दौर में कम उम्र के बच्चों में भी गुस्सा कुटकुटकर भरा हैं। छोटीसी बात को लेकर बच्चे घर छोड़कर चले जाने की यह कोई पहली घटना नही हैं , इसके पहले भी ऐसी वारदाते घाट चुकी हैं। अपने बच्चों से सही बर्ताव करना बहित जरूरी है, जिससे ऐसी घटना ना घट सके।