बारिश ने रोकी मुंबई की रफ्तार, स्कूल-कॉलेज बंद, रेलवे ट्रैक हुआ पानी-पानी

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – पुरे महाराष्ट्र समेत मुंबई में एक बार फिर बारिश ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। मूसलाधार बारिश के कारण हालात लगातार बिगड़ रहे है। निचले इलाकों में पानी भर गया है तो कई सड़क व रेल परिवहन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। भारी बारिश के कारण अबतक 20 उड़ानों को रद्द किया जा चुका है। हालात बिगड़े देख मुंबई, ठाणे, कोंकण समेत कई जगहों पर आज स्कूल-कॉलेज बंद करने का ऐलान किया गया है।

मुंबई में तेज बारिश की चेतावनी देते हुए मौसम विभाग ने लोगों को कम बाहर निकलने की हिदायत दी है। मुंबई के मीठी नदी खतरे के निशान को पार कर गई है। हालांकि बीएमसी ने मीठी नदी के आसपास के क्षेत्र को खाली करा दिया। स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में औसतन 15 सेंटीमीटर की बारिश दर्ज की गई है, जबकि थाने और पालघर में लगभग 18 सेंटीमीटर और 17 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर पानी जमा हो गया है। जिससे ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इस बीच मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर ने बारिश से प्रभावित लोगों को आश्रय देने की बात कही है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि बारिश के कारण आसपास फंसे लोग यहां अपनी रात गुजार सकते हैं। यहां ठहरने वालों के लिए रात के भोजन की व्‍यवस्‍था भी की गई है।