अप प्रवृत्तियों के खिलाफ आत्मक्लेश आंदोलन

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – शहीद हेमंत करकरे का अपमान और महात्मा गांधी के हत्यारों का उदात्तीकरण करने वाली अप प्रवृत्तियों के विरोध में पिंपरी चौक स्थित डॉ बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक के पास अपना वतन संगठन द्वारा अन्न व जल का त्याग कर एकदिवसीय आत्मक्लेश आंदोलन किया गया। इस आंदोलन को समविचारी लोगों और संस्था- संगठनों द्वारा समर्थन किया गया।
लोकसभा चुनाव के प्रचार में भाजपा सांसद व मालेगांव बम विस्फोट मामले में जमानत पर रिहा साध्वी प्रज्ञा ने 26/11 के मुंबई में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जांबाज पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे को लेकर अपमानास्पद बयान दिया था। यही नहीं इस चुनाव में उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नथुराम गोडसे को देशभक्त बताकर ऐसी अप प्रवृत्तियों का उदात्तीकरण किया गया। इसके खिलाफ यह  आत्मक्लेश आंदोलन किया गया।
इस आंदोलन में अपना वतन संगठन के संस्थापक अध्यक्ष सिद्दीकभाई शेख, राजश्री शिरवलकर ,हमीद शेख, फातिमा अन्सारी, आरती कोली, हेमलता परमार, तौफिक पठाण, अब्दुल शेख, आकाश कांबले, अनिल कारेकर, दिलीप गायकवाड, फारुख शेख, दिवेश पिंगले, विशाल निर्मल अरविंद देवगडे शामिल हुए थे। उनके आंदोलन को वृद्धि समाजसेवक मानव कांबले, पूर्व नगरसेवक मारुती भापकर, हरीश मोरे, वैभव जाधव, आनंदा कुदले, सुरेश गायकवाड, राहुल डंबाले, बालासाहेब सरोदे, अकबर मुल्ला, ऍड मोहन अडसूल, दिलीप देहाडे, गुलाब पानपाटील, नितीन ओहाल, शबुद्दीन शेख, संदीप पिसाल, सतीश काले ने अपना समर्थन दिया।