घर के पैसों पर हाथ साफ करनेवाली नौकरानी पुलिस के गिरफ्त में

पुणे । समाचार ऑनलाइन

एरंडवणे स्थित बंद फ्लैट से 3 लाख 50 हजार रुपए की कैश चोरी करने की घटना घटी थी। इस अपराध की जांच करते हुए घर में काम करनेवाली नौकरानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अलंकार पुलिस ने नौकरानी को गिरफ्तार कर उसके पास 2 लाख 88 हजार रुपए जब्त किए हैं। कल्पना नामदेव बिडवे (22, दत्तवाडी) को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आशालता अशोक कोरे (एरंडवणे) ने अलंकार पुलिस स्टेशन में शिकायत दायर करवायी थी।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8d59e09e-ce3b-11e8-bb32-25a2caeab856′]

एरंडवणे स्थित हिमाली सोसायटी में साढ़े तीन लाख रुपए की चोरी करने का मामला अलंकार पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। इस मामले में जांच करते हुए डीबी टीम को जानकारी मिली थी कि नौकरानी ने यह चोरी की है। अलंकार पुलिस ने नौकरानी कल्पना बिडवे को हिरासत में लेकर जांच की , पूछताछ में नौकरानी ने चोरी करने गुनाह कबूल किया। नौकरानी से 2 लाख 88 हजार रुपए जब्त किए गए हैं।

[amazon_link asins=’0471395277,B07D4GG5X5,1278345361′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a01cbc6c-ce3b-11e8-9dc0-e9950e52bd7f’]

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पश्चिम प्रादेशिक विभाग रविंद्र सेनगावकर, परिमंडल -3 के पुलिस उपायुक्त मंगेश शिंदे, सिंहगड विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त बाजीराव मोहिते, अलंकार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्पना जाधव, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) भास्कर जाधव के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक संदिप बुवा, पुलिस उपनिरीक्षक सुरज गोरे, पुलिस नाईक बाबुलाल तांदले, राजेंद्र लांडगे, योगेश बडगे, तन्वीर शेख, तान्हाजी शेगर, महिला पुलिस सिपाही पुनम मदगे, शोभा देसाई ने की है।