जमीन के लालच में बेटे ने ही की पिता की हत्या

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

दौण्ड व पुणे की सीमा पर भूलेश्वर मन्दिर तले ओम शांति मठ में 7 मई को हुई हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। जमीन की लालसा में एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या किये जाने की जानकारी सामने आई है। पुणे ग्रामीण (जिला) पुलिस की लोकल क्राइम ब्रांच ने सुखराज दगड़ू टेमगिरे (40) निवासी भरतगांव, दौण्ड, पुणे नामक आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

7 मई को ओम शांति मठ में मठ के सेवादार दगड़ू लक्ष्मण टेमगिरे (70) की हत्या की वारदात सामने आई। यह मठ काफी सुनसान इलाके में है जहाँ लोग की आवाजाही कम होती है। सुखराज शराब का आदी है। उसने गांव में अपनी जमीन किसी को बेचने की बात तय की थी, कुछ एडवांस भी लिया था। मगर उसके पिता को जमीन बेचना मंजूर न था। इस वजह से उसने अपने पिता को रास्ते से हटाने का फैसला किया।

6 मई को जब दगड़ू टेमगिरे मठ में सोए थे तब सुखराज ने वहां आकर रॉड से उनके सिर पर प्रहार किया औऱ बाद में तकिया से मुंह दबाकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने मठ के उस कमरे को लॉक किया और चाबी हमेशा की जगह पर रख दी। दूसरे दिन हत्या की वारदात सामने आने के बाद जिला पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू की। शक होने पर सुखराज से पूछताछ की तब उसने जमीन के लालच में पिता की हत्या की बात स्वीकार की। जिला पुलिस की क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक दयानंद गावड़े, सहायक निरीक्षक गणेश क्षीरसागर, चंद्रकांत झेंडे, महेश गायकवाड़, नीलेश कदम, दयानंद लिमहन, अक्षय जावले की टीम ने इस गुत्थी को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।