राज्य सरकार पर किसानों के साथ धोखा देने का लगा आरोप, 4 रुपए अनुदान भेजने की खबर

पंढरपुर : समाचार ऑनलाईन – भीषण सूखे की आग में झुलस रहे किसान खरीफ की फसल बर्बाद होने से दुःखी हैं। उन्हें सरकार से मदद की उम्मीद है, लेकिन देखने में यह आ रहा है कि फडणवीस सरकार के लचर कामकाज से उनका मजाक उड़ रहा है। माढ़ा तहसील के एक किसान को सिर्फ 4 रुपये अनुदान देकर किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क दिया है।

संबंधित किसान का नाम पंडित इंगले है तथा वे माढ़ा तहसील के ढवलस गांव के निवासी हैं। उनकी एक एकड़ जमीन है, जिसमें शुरू में उन्होंने गन्ने की फसल लगाई, लेकिन वह बर्बाद हो गई। बाद में उन्होंने अरहर की बुआई की, लेकिन उसकी फसल भी जल गई। इसके बाद उन्होंने पंचनामा करने आये तलाठी को वास्तविक स्थिति दिखाकर पूरी जानकारी दी।

पूरी प्रक्रिया के बाद सरकार की ओर से खरीफ हेतु अनुदान बैंक खाते में जमा कराया गया। इसका एसएमएस पंडित के मोबाइल पर आया, जिसे देखकर वे चौंक गये, क्योंकि उनके बैंक एकाउंट में सिर्फ 4 रुपये जमा कराए गए थे। इससे नाराज होकर पंडित ने सरकार से कहा, आपको हमें मदद नहीं देनी हो तो न दें, लेकिन 4 रुपये अनुदान देकर मजाक क्यों उड़ाते हो? बैंक से कम से कम 500 रुपये निकाले जा सकते हैं, लेकिन सरकार द्वारा भेजे गये 4 रुपये कैसे निकाले जाएं।

पंडित इंगले को यह मैसेज मिलने के बाद ढवलस व अन्य क्षेत्रों के किसानों ने रोष जताया और कहा कि यह तो हम किसानों के साथ क्रूर मजाक है।