सस्पेंस ख़त्म, कल के मैच में ये खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग !

राजकोट | समाचार ऑनलाइन 

शिखर धवन और रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में जगह नहीं मिलने के बाद भारतीय ओपनिंग के लिए तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे।  लेकिन आज सुबह हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस पर विराम लगाते हुए कल खेले जाने वाले मैच के लिए 12 खिलाड़ियों का एलान कर दिया।

अंडर-19 एशिया कप में भारत की जीत की हैट्रिक

जिसके बाद यह साफ़ हो गया है कि युवा पृथ्वी साव वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल के साथ भारतीय पारी का आगाज करेंगे। जिससे अंतिम एकादश को लेकर होने वाली चर्चाओं पर भी लगभग विराम लग गया। इंग्लैंड दौरे में पहली बार टीम में शामिल किये गये साव टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’59f851fd-c705-11e8-9b06-cdd97aa8ab9d’]]66

टीम के चयन से साफ है कि, भारत पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरेगा जिसमें शार्दुल ठाकुर को 12वें खिलाड़ी की भूमिका निभानी पड़ सकती है। रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में तीन विशेषज्ञ स्पिनर चुने गये हैं जबकि मोहम्मद शमी और उमेश यादव तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे।

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरेंगे जबकि चोटिल हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में जडेजा निचले क्रम में अहम भूमिका निभाएंगे।

भारत (अंतिम 12) : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी साव, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर।

[amazon_link asins=’B073Z334RT,B014R90AJA’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ec775f41-c705-11e8-8768-937ef1fb83f4′]