आज रात से शुरू होगा कौन बनेगा करोड़पत‍ि का दसवां सीजन

मुंबई। समाचार ऑनलाइन

 3 जुलाई, 2000 में टीवी पर भारत का सबसे बड़ा क्विज गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पत‍ि’ की शुरुआत हुई थी। एक ऐसा शो जिसने कई आम आदमी की जिंदगी बदली साथ ही अमिताभ बच्चन के कर‍ियर में भी एक नया मोड़ लाया। शो में पूछे गए महज 16 सवालों ने मध्यम वर्ग के सपनों को नई उड़ान दी और इस शो से कई लोग करोड़पति बने। 18 सालों से जारी इस शो के सफर का दसवां सीजन आज रात 9 बजे शुरू होने जा रहा है।

[amazon_link asins=’B079GTSCKY,B075KL4VPY’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f27e0f00-af67-11e8-b2fa-8b35db5119b6′]

विज्ञापन

‘कब तक रोकोगे’ शो के नए सीजन का प्रोमो ही इस स्लोगन के साथ शुरू हुआ। जो ये साफ दर्शा रहा था कि इरादे मजबूत हों तो कोई भी मुकाम पाना मुश्क‍िल नहीं। केबीसी के शो में पहले भी यह बात कई बार साबित हो चुकी है। कई ऐसे लोग जिन्होंने कई सालो से पढाई नहीं की, उन्होंने भी इस शो में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और अच्छी खशी रकम जीत कर गए।

दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन जिसे घड़ी की तरह हाथ में पहना जा सकता है 

हर साल की तरह इस साल भी होस्ट अमिताभ बच्चन ही रहेंगे। पहली बार हर शुक्रवार ‘केबीसी कर्मवीर’ सेग्मेंट आएगा। इसमें ऐसे लोगों की कहान‍ियां द‍िखाई जाएंगी जो समाज में अपने नए कदम से सकारात्मक बदलाव लेकर आ रहे हैं। केबीसी की हॉट सीट में बैठे कंटेस्टेंट की तरह घर बैठकर भी लोग गेम शो का ह‍िस्सा बन सकेंगे। सोनी LIVE एप के जर‍िए दर्शक भी सवालों के जवाब दे कर ईनाम जीत सकते है।

विज्ञापन