मालिक को सबक सिखाने के लिए चुराया था ट्रक

पुणे | समाचार ऑनलाइन

-ट्रक लूटने वाले पुलिस गिरफ्त में, मुख्य आरोपी फरार

पुणे के पुनावले इलाके में बीते दिनों एक ट्रक ड्राइवर से लूटपाट हुई थी, आरोपी बीफ से लदा ट्रक भी अपने साथ ले गए थे। क्राइम ब्रांच यूनिट-2 ने इस वारदात को अंजाम देने वालों को दबोच लिया है। हालांकि, मुख्य आरोपी अभी भी उसकी गिरफ्त से दूर है। पकड़े गए आरोपियों के नाम बालाजी बापू वाघमारे (29, सोलापुर) और मोहम्मद जब्बार सय्यद (27, वाकड) हैं। जबकि इस पूरी वारदात की पटकथा लिखने वाला धनाजी गायकवाड़ (29, कुर्डवाडी) अभी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बीफ और ट्रक भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, गायकवाड़ शिकायतकर्ता की कंपनी में बतौर ड्राइवर काम करता था, लेकिन गलत हरकतों के चलते 4 महीने पहले ही उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। गायकवाड़ अपने मालिक से बदला लेना चाहता था, इसलिए उसने साथियों के साथ मिलकर ट्रक लूटने की योजना बनाई।

पुलिस को खबर मिली थी कि लूट की वारदात को धनाजी गायकवाड़ ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है। जिसके आधार पर उन्हें दबोचने के लिए दो अलग-अलग टीमें बनाईं गईं। सबसे पहले पुलिस ने बालाजी बापू वाघमारे को सोलापुर से हिरासत में लिया, उसने पूछताछ में मोहम्मद जब्बार सय्यद के बारे में बताया। इसके बाद जब्बार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 40 लाख 35 हजार रुपए का माल जब्त किया है।

इस कार्रवाई को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) प्रदीप देशपांडे, पुलिस उपायुक्त पंकज डहाणे, सहायक पुलिस आयुक्त समीर शेख के मार्गदर्शन में यूनिट-2 के पुलिस निरीक्षक गजानन पवार, सहायक पुलिस निरीक्षक जयवंत जाधव, पुलिसकर्मी शेखर कोली, दिनेश गडांकुश, असलम पठान, राजू केदारी, किरण पवार, अजय खराडे, सिराज शेख, किशोर वग्गु, अतुल गायकवाड़, विशाल भिलारे, प्रसाद जंगीलवाड, अजित फरांदे और गणेश नरुटे ने अंजाम दिया।