इंतजार खत्म, इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही है ‘रंगीला राजा’

असित मंडल – पुणे : समाचार ऑनलाइन – विवादों के बीच आख़िरकार ‘रंगीला राजा’ रिलीज को तैयार है। पिछले कुछ समय से फिल्म की रिलीजिंग डेट आगे-पीछे हो रही थी, लेकिन अब यह साफ़ हो गया है कि फिल्म 14 दिसंबर यानी आने वाले शुक्रवार को रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ गोविंदा और पहलाज निहलानी की जोड़ी, 25 साल बाद लौटी रही है। हालांकि रंगीला राजा का ट्रेलर लोगों को ज्यादा लुभा नहीं पाया है। सोशल मीडिया पर ट्रेलर का मजाक भी काफी उड़ा। वैसे आपको बता दें कि ये गोविंदा की डबल रोल कॉमेडी फिल्म है।

ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ ने इसे डिजास्टर करार दिया है, जबकि गोविंदा के फैंस इससे एक धमाकेदार फिल्म बता रहे हैं। फिल्म की कहानी राजा और योगी नाम के दो भाइयों के बारे में है। दोनों ही किरदार गोविंदा ने निभाए हैं। राजा एक शादीशुदा व्यक्ति है, जो काफी रंगीन मिजाज है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद 90 के दशक के गोविंदा की याद ताजा हो जाती है। पिछले काफी समय से गोविंदा बॉलीवुड में कुछ खास नहीं कर पाए हैं, अब देखना ये है कि रंगीला राजा को कितनी कामयाबी मिलती है।

बॉम्बे हाईकोर्ट में फंसी थी फिल्म

पूर्व सेंसर बोर्ड अध्यक्ष पहलाज निहलानी की अपील पर फिल्म रंगीला राजा मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। पहलाज निहलानी ने सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म रंगीला राजा के कई सीन में कट लगाने के फैसले के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की, जिसके बाद फिल्म की रिलीज डेट आगे करनी पड़ी। पहले फिल्म 16 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। निहलानी का कहना है कि ये सिर्फ समय की ही बर्बादी नहीं है, बल्कि करीब 7-8 करोड़ का नुकसान भी है।

54 साल के हो गए हैं गोविंदा

गोविंदा ने 80 और 90 के दशक में एक से बढ़कर एक फिल्मों में नीलम, जूही चावला, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, रानी मुखर्जी, कादर खान, संजय दत्त, परेश रावल, सतीश कौशिक, जॉनी लीवर के साथ काम किया। गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 को मुंबई के विरार इलाके में हुआ था। गोविंदा के पिता पूर्व एक्टर अरुण कुमार आहूजा और मां सिंगर निर्मला देवी थीं। गोविंदा अपने 6 भाई बहनों में सबसे छोटे थे और उन्हें प्यार से ‘ची ची’ बुलाया जाता है, इसका पंजाबी में मतलब ‘छोटी ऊंगली’ होता है। गोविंदा का पूरा नाम ‘गोविंद अरुण आहूजा’ है। गोविंदा की पहली रिलीज फिल्म’इल्जाम’ थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और साल 1986 की पांचवी हिट फिल्म बन गई, फिल्म का ‘स्ट्रीट डांसर’ वाला गीत उन दिनों खूब पॉपुलर हुआ था।

बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन डबल रोल फिल्में

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स – तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में कंगना का डबल रोल सभी को खूब पसंद आया। ये फिल्म 2015 की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी।

राउडी राठौर – इस फिल्म में अक्षय कुमार ने डबल रोल निभाया था। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सबसे धमाकेदार फिल्म साबित हुई।

रोबोट – रजनीकांत ने फिल्म रोबोट में दो किरदार निभाए, जिसमें एक में वो वैज्ञानिक और दूसरे में खुद रोबोट बने थे।

जुड़वा – जुड़वा में सलमान के डबल रोल ने कॉमेडी का डबल तड़का लगाया था।

चालबाज – 1989 में बनी इस हिट फिल्म में श्रीदेवी का डबल रोल था।

बड़े मियां छोटे मियां – ये फिल्म डेविड धवन की सुपरहिट ब्लॉकबस्टर रही है। इसमें अमिताभ और गोविंदा दोनों का ही डबल रोल था।

कमीने – शाहिद कपूर ने भी फिल्म कमीने में डबल रोल किया था। विशाल भारद्वाज की इस फिल्म को कई अवार्ड मिले थे।

दुश्मन – काजोल ने फिल्म में दुश्मन में डबल रोल किया था। इसमें काजोल अपनी बहन के बलात्कार का बदला लेती हैं।

सत्ते पे सत्ता – अभिताभ बच्चन की सत्ते पे सत्ता उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी। इस फिल्म में उनका डबल रोल था।

धूम 3 – फिल्म धूम 3 में आमिर खान का डबल रोल था। फ‌िल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे।