सहायक फौजदार के खिलाफ गबन मामला दर्ज

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – आपराधिक मामलों में जब्त किए गए जेवर, नकदी आदि का गबन किए जाने का चौंकानेवाला मामला सामने आया है। चाकण पुलिस थाने में उजागर हुए इस मामले में सहायक फौजदार राजेंद्र हरिदास चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। चौधरी पर वारदातों में जब्त माल उसका रजिस्टर मेंटेन रखने की जिम्मेदारी है। उन्होंने खुद ही 62 लाख रुपए के जब्त जेवर व नकदी आदि का गबन किये जाने की जानकारी सामने आई है।
इस बारे में पुलिस उपनिरीक्षक विक्रम पासलकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत के अनुसार, चाकण थाने में प्रलंबित आपराधिक मामलों का निपटारा करने का काम शुरू हजे। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील पवार ने चौधरी को जब्त माल के रजिस्टर के मुताबिक माल दिखाने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद 2018 से अब तक का जब्त माल रजिस्टर के मुताबिक नहीं दिखाया। उन्होंने सरकार के पास जमा नकदी, सोने- चांदी के जेवर आदि कुल 62 लाख 26 हजार 523 रुपए के माल का गबन किया है। इसके अनुसार चौधरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406 409 188 और मुंबई पुलिस एक्ट की धारा 145 के अनुसार मामला दर्ज किया गया है।