बेलगांव में एक ही रात में तीन मंदिरों में चोरी 

बेलगांव | समाचार ऑनलाइन 
हालही में बेकीनकेरे में भव्य मंदिर चोरी की घटना के बाद बेलगुंदी से एक ही रात में तीन मंदिरों से लाखों रुपए के गहने चोरी की घटना सामने आयी है।  बेलगुंदी गांव के मध्य भाग में स्थित ग्राम देवता का मंदिर है। मंदिर में काम शुरू होने की वजह से बगल में छोटा मंदिर बनाया गया था। वहां रवालनाथ के मूर्ति पर चांदी का हार और मुकुट पहना हुआ था।  इस दौरान चोर ने चांदी का हार ले उड़े।
दूसरी चोरी लक्ष्मी मंदिर से हुई। जहाँ चोर ने मंदिर का दरवाजा तोड़कर देवी के गले से चांदी के गहने लेकर फरार हो गए।  गांव के पुजारी नामदेव गुरव सुबह जब पूजा करने मंदिर में आये तो चोरी की घटना सामने आयी।
वही तीसरी घटना में चोर ने दानपेटी ही उड़ा ले गए।  सोमवार रात को सोनोली गांव के देवस्थान दुर्गाडी मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोर ने दानपेटी की  चोरी कर ली।  पिछले सप्ताह दुर्गाडी देवी के मंदिर में मंगलवार और शुक्रवार को बहुत श्रद्धालु दर्शन के लिए आये थे। जिसके अनुसार मंदिर के दान पेटी में ज्यादा पैसे होने की आशंका है।  घटना की जानकारी मिलते ही वडगांव  ग्रामीण पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी।  मंदिर से मुकुट ना चोरी कर हार की चोरी करने पर गांव वालों ने आश्चर्यचकित व्यक्त किये।