राज्य में महागठबंधन की हवा है इसलिए मोदी ने चार बार दौर किया : शरद पवार 

कोल्हापुर : समाचार ऑनलाईन – भाजपा ने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा, लोगों ने मौका दिया। लेकिन पांच वर्षों में उन्होंने कुछ नहीं किया। इसलिए देश और महाराष्ट्र की जनता सत्ता बदलना चाहती है. राज्य में महागठबंधन की हवा है । इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में चार बार दौरा कर चुके हैं. एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है ।

लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र दो दिनों के कोल्हापुर दौरे पर आये शरद पवार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे व राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिए हुए आश्वासन पूरे नहीं किये, बताने के लिए कोई काम नहीं है । इसलिए जनता का ध्यान भटकाने के लिए मोदी बयान देकर भ्रम पैदा कर रहे हैं । मोदी इस इससे पहले मुझ पर व्यक्तिगत हमला किया था । उसका रिस्पांस मिलता नहीं देख कर झूठ बोलकर भ्रम फ़ैलाने का प्रयास कर रहे हैं । कश्मीर पर रुख को लेकर मुझ पर आरोप लगाया है । कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती या उनकी पार्टी से मेरा कोई संबंध नहीं है । उलटे भाजपा उनके साथ सत्ता में सहभागी थी । ऐसे में कश्मीर के मुद्दे पर मुझ से जबाव मांगने के वजाये मोदी को जबाव देना चाहिए।

चार वर्ष पहले मोदी कश्मीर गए थे. वहां पर विकास का कार्यकर्म रखा. जनता ने इसका स्वागत किया। लेकिन चार वर्षों में उन्होंने एक भी मुद्दे पर अमल नहीं किया। इसलिए युवा पीढ़ी नाराज़ हो गई. वहां वे जनता का विश्वास हासिल नहीं कर पाए । इसका दोष वह दूसरों पर डाल रहे हैं.