राज्य की राजनीति में अलग टर्न आया, राज ठाकरे का यह सपना भाजपा पूरा करेगी ? 

मुंबई, 27 नवंबर : विधानसभा चुनाव के दौरान मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने राज्य से सक्षम विरोधी की जरुरत बताई थी. भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए राज ठाकरे ने मतदाताओं से भी अपील की थी. लेकिन राज ठाकरे का ये सपना अब भाजपा पूरी करेगी। राज्य  महाराष्ट्र विकास आघाडी की सरकार बनेगी  और साफ हो गया है कि राज ठाकरे का प्रबल विरोधी पार्टी देखने का सपना पूरा होगा।

शिवसेना को कई निर्दलीयों का भी समर्थन प्राप्त है
भाजपा के साथ बात नहीं बनने पर शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस एक साथ आ गए है. तीनों दलों ने साथ आकर महाराष्ट्र विकास आघाडी तैयार कर राज्य में सरकार बनाने का दावा किया है. आघाडी ने मुख्यमंत्री पद के लिए शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे का चयन किया है. नए विधानसभा में शिवसेना के 56, राष्ट्रवादी के 54 और कांग्रेस के 44 विधायक है. इन विधायकों की संख्या 154 हो रही है. शिवसेना को कई निर्दलीयों का भी समर्थन प्राप्त है. इस वजह से आघाडी की संख्या 162 पहुंच रही है.

भाजपा सरकार बनाने में असफल रही
विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 105 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी. लेकिन भाजपा सरकार बनाने में असफल रही. ऐसे में अब भाजपा को विपक्ष में बैठना होगा। राज ठाकरे ने चुनाव प्रचार में जिस सपने का जिक्र किया था वह अब पूरा हो जाएगा