कभी लंदन में सेल्‍स गर्ल थीं निर्मला सीतारमण, आज है देश की वित्त मंत्री

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आज बजट पेश कर रही है। मोदी सरकार 2.0 का यह पहला बजट है। न‍िर्मला सीतारमण आज इस अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहीं हैं लेकिन वह कभी लंदन में सेल्‍स गर्ल भी थीं। न‍िर्मला सीतारमण का जीवन उन लाखों महिलाओं के ल‍िए प्रेरणा देने वाला है जो संसाधनों के अभाव और पारिवारिक मजबूरियों का रोना रोती हैं। निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार की सबसे ताकतवर मंत्रियों की लिस्‍ट में शामिल हैं। बेहद सौम्‍य स्‍वभाव और साधारण जीवन जीने वाली निर्मला सीतारमण ने कड़ी मेहनत से ये मुकाम पाया है।

मोदी सरकार की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को मोदी सरकार-2 में वित्‍त मंत्री बनाया गया। इस फैसले के साथ निर्मला सीतारमण देश की पहली महिला वित्‍त मंत्री बनीं। पहले रक्षा मंत्री और फ‍िर वित्‍त मंत्री, इसके बाद निर्मला सीतारमण का कद काफी ऊंचा हो गया।

निर्मला सीतारमण का जन्म 18 अगस्त 1959 को तमिलनाडू के मदुरै में हुई थीं। उनके पिता नारायण सीतारमण रेलवे में कार्यरत थे। उन्होंने सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज से बीए किया और साल 1980 में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से एमए की डिग्री हासिल की। उन्‍होंने जेएनयू से ही टेक्सटाइल ट्रेड में एमफिल भी किया है। गेट फ्रेमवर्क के तहत उन्‍होंने इंडो-यूरोपियन टेक्सटाइल ट्रेड में पीएचडी भी की है।

लंदन में थी सेल्‍स गर्ल –
निर्मला सीतारमण की शादी 1986 में आंध्र प्रदेश के रहने वाले परकल प्रभाकर से हुई। शादी के बाद वे ब्रिटेन चले गए। प्रभाकर वहां लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पीएचडी कर रहे थे तब निर्मला हैबिटेट कंपनी में सेल्स गर्ल का काम करने लगीं। हालांकि जल्द ही उन्‍होंने ये नौकरी छोड़ दी और फ‍िर प्राइसवॉटरहाउस कूपर्स कंपनी ज्‍वाइन की। यहां वह सीनियर मैनेजर बनीं। 1991 में दोनों वापस भारत आए।

ऐसे आईं राजनीति में –
शुरुआत में निर्मला सीतारमण शिक्षा के क्षेत्र में काम करने लगीं। वह 2003 से 2005 के बीच राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य रहीं और 2006 में उन्‍होंने बीजेपी ज्वाइन की। 2007 उनके पति ने चिरंजीवी की प्रजा राज्यम पार्टी ज्वाइन की और कुछ ही दिन बाद वह भी बीजेपी में शामिल हो गए। उनकी सास और ससुर दोनों कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं।