शाही परिवार से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं था : प्रिंस हैरी

लंदन, 20 जनवरी (आईएएनएस)| : इंग्लैंड के प्रिंस हैरी ने कहा है कि उनके पास ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्य के दर्जे से पीछे हटने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। यहां एक चैरिटी कार्यक्रम में हैरी ने कहा, “पत्नी (मेगन मर्केल) और खुद के लिए मैंने जो पीछे हटने का निर्णय लिया है, उसे मैंने हल्के में नहीं लिया है।”

उन्होंने कहा, “वर्षो की चुनौतियों बाद महीनों तक बातचीत हुई और मैं जानता हूं कि मुझे हमेशा यह सही नहीं लगा, लेकिन जहां तक इन सारी चीजों का सवाल है, वाकई में इसके अलावा कोई विकल्प नहीं था।”

ड्यूक ऑफ ससेक्स ने हालांकि यह स्पष्ट किया कि वह और मेगन दूर नहीं जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, “इंग्लैंड मेरा घर है और इसे मैं प्यार करता हूं, जो कभी नहीं बदलेगा।”

अपने और अपनी पत्नी के शाही परिवार से अलग होने की घोषणा के बाद हैरी ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर बयान दिया है और वे अब औपचारिक रूप से रानी के प्रतिनिधि नहीं बनेंगे।

उन्होंने कहा, “आपने जिन सारी बातों को पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान सुना है और शायद पढ़ा है, मैं सिर्फ उसकी कल्पना भर कर सकता हूं।”

उन्होंने कहा, “इसलिए मैं आपको खुद सच बताना चाहता हूं, एक राजकुमार के तौर पर नहीं, बल्कि हैरी के तौर पर।”