क्लैश होंगी अक्षय की ‘मिशन मंगल’ और जॉन की ”बाटला हाउस’

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – ‘मिशन मंगल’ जिसे भारत की पहली अंतरिक्ष फिल्म बताया जा रहा है, 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। इस बात की जानकरी खुद अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये दी।

अक्षय ने लिखा ‘एक आम आदमी की शक्तिशाली सत्य घटना, अनोखे सपने की साथी। असंभव को हासिल करने का एक मिशन। #MissionMangal 15 अगस्त 2019 को रिलीज की जाएगी। आप सभी से सिनेमाघरों में मिलता हूं’।

इसके साथ ही एक बार फिर से अक्षय और जॉन बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को चैलेंज करते दिखेंगे। अक्षय की ‘मिशन मंगल’ और जॉन की ”बाटला हाउस’ दोनों ही 15 अगस्त को रिलीज की जा रही हैं। ये दोनों ही सच्ची घटनाओं पर आधारित फ़िल्में हैं।

फ़िल्म मंगलयान को अंतरिक्ष में भेजने के भारत के पहले मिशन पर बेस्ड है। वहीं, जॉन की बाटला हाउस दिल्ली के बाटला हाउस में 19 सितम्बर 2008 को हुए एक विवादित एकाउंटर पर आधारित फ़िल्म है।