महाराष्ट्र में ट्रेनिंग लिया था इन 6 शहीद जवानों ने

नांदेड : समाचार ऑनलाइन – पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों में से 6 जवानों ने नांदेड के पास मुदखेड स्थित सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग ली थी। ऐसी जानकारी प्रशिक्षण केंद्र के विशेष पुलिस महानिरिक्षक राकेश कुमार यादव ने दी है।
पुलवामा में हुआ आतंकवादी हमला काफी दिल दहला देनेवाला था। 10 दिन पहले यह 6 जवान ट्रेनिंग लेकर जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हुए थे। इस प्रशिक्षण केंद्र से ट्रेनिंग पूरी कर जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हुए और इस हमले में शहीद हो गए।
इस हमले में शहीद हुए जवानों के नाम
1) जी.सुब्रमण्यम (82 बटालिअन), तमिळनाडू
2) गुरु एच (82 बटालिअन), कर्नाटक
3) हेमराज मीणा (61 बटालिअन), कोटा
4) प्रसन्न साहू (61 बटालिअन), ओडीशा
5) रतन कुमार ठाकूर (ग्रुप सेंटर,काठगोदाम), बिहार
6) अश्विनी काओची (35 बटालिअन), मध्य प्रदेश