‘ये’ हैं टीम इंडिया के कोच के प्रमुख दावेदार, जानें किसका पलड़ा है भारी  

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – टीम इंडिया का कोच कौन बनेगा, इस पर सभी की निगाहें बनी हुई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए 16 अगस्त को इंटरव्यू लेगी। हेड कोच पद के लिए बीसीसीआई ने 6 नामों को शॉर्टलिस्ट किया है। जिसमें हर बार की तरह इस बार भी टॉम मूडी शामिल है। साथ टीम के वर्त्तमान कोच रवि शास्त्री समेत और भी चार नाम शामिल है। 

बता दें कि वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे को देखते हुए उन्हें 45 दिनों का और समय दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, इंटरव्यू 16 अगस्त को यह इंटरव्यू सुबह से शुरू होंगे और शाम 5:30 बजे तक चलेंगे। जिसके बाद ही टीम इंडिया का अगला कोच कौन बनेगा यह साफ़ हो जायेगा।   

ये हैं  प्रमुख दावेदार, जानें किसका पलड़ा है भारी – 
रवि शास्त्री (भारत) – 
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रवि शास्त्री का आता है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कोच रवि शास्त्री हमेशा से कप्तान विराट कोहली के पसंदीदा रहे हैं। पिछली बार कोच चयन के दौरान विराट ने अपना मत शास्त्री को दिया था और यही वजह थी कि तमाम दिग्गजों के आवेदन के बावजूद अनिल कुंबले की अजीबोगरीब व विवादित विदाई के बाद शास्त्री को चुना गया। शास्त्री का कोचिंग कार्यकाल कई बार सवालों के घेरे में रहा जिसमें खिलाड़ियों के अनुशासन से लेकर उनके कुछ बयान भी विवादित रहे। जबकि प्रदर्शन की बात करें तो उनकी मौजूदगी में टीम इंडिया का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा।
रवि शास्त्रीमाइक हेसन (न्यूजीलैंड ) – 
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कोच माइक हेसन ने न्यूजीलैंड को 2015 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचाने में अहम रोल अदा किया था। हेसन ने 2012 से लेकर 2018 तक न्यूजीलैंड के मुख्य कोच की भूमिका निभाई। हेसन की सलाह पर ही रॉस टेलर से कप्तानी लेकर ब्रेंडन मैक्कुलम को कप्तान बनाया गया था। भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं, ऐसे में हेसन कोच के लिए एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। 

टॉम मूडी (ऑस्ट्रेलिया) – 
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने 2001 में रिटायरमेंट के बाद से ही कोचिंग का रुख कर लिया था। टॉम मूडी इससे पहले भी तीन बार भारतीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका के लिए आवेदन कर चुके हैं। 53 वर्षीय मूडी की कोचिंग में श्रीलंका टीम 2007 के वर्ल्ड  कप फाइनल में पहुंची थी तो वहीं आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने उनकी कोचिंग में ही 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था। बता दें कि इस समय वो बिग बैश लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और कनाडा ग्लोबल टी20 लीग से भी जुड़े हुए हैं।

फिल सिमंस (वेस्टइंडीज) – 
साल 2002 में वेस्टइंडीज क्रिकेट को अलविदा कहने वाले फिल सिमंस ने संन्यास के बाद 2004 में जिंबाब्वे का कोच बनकर अपने कोचिंग करियर का आगाज किया। इसके बाद वे दो बार वेस्टइंडीज टीम के भी कोच रहे. उन्हीं के रहते वेस्टइंडीज ने 2016 का टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। उनके पास कोच बनने के कई सालों का अनुभव भी है। 

रॉबिन सिंह (भारत) – 

टीम इंडिया के पूर्व धुरंधर खिलाड़ी रॉबिन सिंह ने अपना करियर खत्म होने के तुरंत बाद कोचिंग करियर की तरफ रुख कर लिया था। रॉबिन 2007 से लेकर 2009 तक भारतीय टीम के फील्डिंग कोच रह चुके हैं। युवराज सिंह, कैफ से पहले फील्डिंग के मामले में सबसे बड़ा नाम पूर्व क्रिकेटर रॉबिन सिंह का माना जाता था। रॉबिन सिंह को भारतीय टीम के हेड कोच का दावेदार माना जा रहा है। रॉबिन सिंह वर्तमान समय में मुंबई इंडियंस के सपोर्टिंग स्टाफ में शामिल हैं।  रोबिन मुंबई के बल्लेबाजी कोच हैं।
लालचंद राजपूत (भारत) – 
दक्षिण अफ्रीका में हुए पहले टी20 विश्व कप में लालचंद राजपूत भारतीय टीम के मैनेजर थे। फिर आईपीएल के पहले सीजन (2008) में वो मुंबई इंडियंस के कोच रहे। 2007 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के मैनेजर लालचंद राजपूत ही थे।  2008 में भी वो भारतीय टीम के साथ थे, जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज जीती थी।