IPL: फ्रेंचाइजी को इन स्‍टार खिलाड़ियों की खलेगी कमी

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – 23 मार्च यानि की कल से आईपीएल शुरू हो रहा है। इस सीजन का पहला मैच चैंपियन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जायेगा। फ्रेंचाइजी हर साल अपने टीम को ज्यादा मजबूत बनाने के लिए कुछ-कुछ नए खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल करते है। हालांकि खिलाडि़यों के चोट व अनफिट हमेशा से मालिकों का सिरदर्द बढ़ाता है।

बता दें कि वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर मिचेल स्‍टार्क, ग्‍लेन मैक्‍सवेल और मुस्‍ताफिजुर रहमान जैसे धाकड़ खिलाडि़यों ने पहले ही आईपीएल नीलामी से खुद को दूर कर लिया था। इंग्‍लैंड के खिलाड़ी भी आईपीएल प्‍लेऑफ से पहले स्‍वदेश लौट जाएंगे। इन बातों से पहले ही टीम मालिकों की चिंताएं कम नहीं हुईं थी कि उसके कुछ अहम खिलाड़ी चोटिल होकर सीजन से बाहर हो गए हैं। इससे फ्रेंचाइजी और फैंस को तगड़ा झटका लगा है।

आईपीएल 2019 में नहीं खेल पाएंगे ये खिलाड़ी –
लुंगी नगिडी (चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स) –
पिछले साल चेन्नई को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी नगिडी मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से आईपीएल 12 से बाहर हो चुके हैं।

शिवम मावी (कोलकाता नाइटराइडर्स) – कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजी आक्रमण को तगड़ा झटका लगा है। अंडर-19 की पेस सनसनी शिवम मावी पीठ में स्‍ट्रेस र्फ्रैक्‍चर के कारण आईपीएल-12 से बाहर हो गए हैं। केकेआर ने मावी को 3 करोड़ रुपए में खरीदा था। युवा गेंदबाज निरंतर 140 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करने के लिए काफी मशहूर है।

एनरिच नॉर्टजे (कोलकाता नाइटराइडर्स) – कोलकाता नाइटराइडर्स सीजन 12 की शुरुआत से पहले ही मुश्किलों से घिरी हुई है। उसके दो प्रमुख तेज गेंदबाज शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी पहले ही पीठ की समस्‍याओं के कारण आईपीएल-12 से बाहर हो चुके हैं। हाल ही में उसे एक और तगड़ा झटका लगा जब उसके तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे कंधे में चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। आईपीएल 2019 की नीलामी में केकेआर ने एनरिच नॉर्टजे को 20 लाख रूपये में खरीदा था।

कमलेश नागरकोटी (कोलकाता नाइटराइडर्स) – दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नागरकोटी को भी अंडर-19 टीम से पहचान मिली। कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी ने एक ही साल भारतीय अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्‍व किया था। केकेआर ने 2018 में नागरकोटी को 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा था। अपनी टीम के साथी के समान नागरकोटी भी पीठ में चोट के कारण इस सीजन में नहीं खेल पा रहे हैं।