ग्रामीण वोटरों को लुभाने के लिए मोदी सरकार ला रही हैं ये योजनाएं

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव 2019 नजदीक है। वैसे में सभी पार्टियों की नज़र आम जनता पर टिकी हुई है। खबरों की माने तो आने वाले आम चुनाव को मद्देनजर रखते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई योजना से ग्रामीण मतदाताओं को लुभाने की पूरी कोशिश में लगी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को पेश होने जा रहे अंतरिम बजट में सरकार 1.3 लाख करोड़ (18.25 अरब डॉलर) का बजट पेश करने जा रही है।

पिछले साल यह बजट 1.12 लाख करोड़ का पेश किया गया था। वहीं इस बार अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल बजट पेश करने जा रहे हैं क्योंकि अरुण जेटली इन दिनों स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बजट में मोदी सरकार पर देश की 1.3 अरब जनसंख्या के दो तिहाई जनसंख्या का भरोसा जीतने का दबाव है। पिछले साल कम फसल मूल्य और बढ़ी महंगाई के चलते कृषि से होने वाली आय से काफी घाटा हुआ था। जानकार इस मुद्दे को पिछले साल के अंत में हुए तीन राज्यों में बीजेपी को मिली हार का जिम्मेदार मानते हैं।

इधर सोमवार को विपक्ष कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि उनकी पार्टी अगर जीतती है तो गरीबों को न्यूनतम आय प्रदान की जाएगी। बीजेपी ने हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष के इस वादे को एक मजाक करार दिया था।

बताया जा रहा है कि मोदी सरकार सरकार 2019-20 वित्त वर्ष के लिए 60,000 करोड़ बजट की घोषणा कर सकती है। यह पिछले साल के बजट से 9 करोड़ ज्यादा का बजट होगा। ग्रामीण विभाग के मुताबिक जॉब गारंटी योजना के तहत वर्तमान 70 करोड़ लाभार्थियों की मजदूरी में भी बढ़ोतरी की योजना है। इसके अलावा अन्य ग्रामीण कल्याणकारी योजना के तहत 30 करोड़ गरीब तबके के नागरिकों के वित्तीय सहायता लिए 30,000 करोड़ का बजट ला सकती है। इसमें विधवा और दिव्यांग भी शामिल हैं।