हमले के बाद तिलमिलाए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने दिया ये बयान

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन समाचार – भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी के 10 से ज्यादा ठिकानों पर बम गिराकर नेस्तानाबूत किया। घटना के बाद से भारत और पाकिस्तान में आपातकालीन बैठक का दौर शुरू है। पाकिस्तान इस घटने के बाद से आग बगुला हो गया है।
भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर 10 से ज्यादा जैश के आतंकी ठिकानों पर अटैक किया है। जिसके बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। वहीं भारतीय खेमे में ख़ुशी का लहर है। वहीं अभी से थोड़ी देर पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत ने जो हमारे जमीन में आकर हमला किया है। उसका उन्हें जवाब देने का पूरा अधिकार है। आगे उन्होंने कहा कि पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस पर आपातकालीन बैठक बुलाया है। जिसके बाद ही आगे की रणनीति पर काम किया जायेगा।