इन दो हॉस्पिटल में आईसीयू पर सवा 5 करोड़ खर्च होगा

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  मनपा के वाईसीएम हॉस्पिटल सहित नये भोसरी हॉस्पिटल के आईसीयू डिपार्टमेंट के लिए वेंटीलेटर आईसीयू, मल्टीपैरा मॉनिटर, सिरींज पंप, पोर्टेबल प्लस ऑक्सिमीटर आदि मेडिकल एक्यूपमेंट्स की खरीदी की जाएगी। इस पर सवा पांच करोड़ रुपए खर्च होगा। इस संबंध में स्थायी समिति की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।

जरूरी एक्यूपमेंट्स की खरीदी की जाएगी
मनपा के यशवंतराव चव्हाण स्मृति हॉस्पिटल (वाईसीएमएच) में फिलहाल कार्यरत आईसीयू डिपार्टमेंट के साथ नये आईसीयू डिपार्टमेंट और सीएमओ विभाग के लिए जरूरी एक्यूपमेंट्स की खरीदी की जाएगी। इस पर 5 करोड़ 77 लाख रुपए खर्च होने की उम्मीद है। मेडिकल हेल्थ ऑफिसर ने 31 मई 2018 को एक प्रेस रिलीज जारी कर नये भोसरी हॉस्पिटल में आईसीयू डिपार्टमेंट के लिए एक्यूपमेंट्स खरीदी की सूची पेश की थी। वाईसीएम हॉस्पिटल के एक्यूपमेंट्स खरीदी टेंडर में इस खरीदारी को शामिल कर एकसाथ खरीदी का जिक्र किया गया था। इसके मद्देनजर ड्रग्स स्टॉक डिपार्टमेंट ने वाईसीएम हॉस्पिटल सहित नये भोसरी हॉस्पिटल के आईसीयू डिपार्टमेंट के लिए जरूरी एक्यूपमेंट्स खरीदी का इस्टीमेट पेश किया।

स्थायी समिति की बैठक में रखा जाएगा
मेडिकल एक्यूपमेंट्स में वेंटीलेटर आईसीयू, मल्टीपैरा मॉनिटर, सिरींज पंप, पोर्टेबल प्लस ऑक्सिमीटर आदि मेडिकल एक्यूपमेंट्स की खरीदी की जाएगी। मनपा आयुक्त श्रवण हर्डिकर के निर्देश पर यह टेंडर रद्द कर टेंडर के ब्यौरे में बदलाव किया गया। इसके बाद 10 जनवरी 2019 को फिर से ई-टेंडर जारी किया गया। इसके अनुसार वेंटीलेटर आईसीयू, मल्टीपैरा मॉनिटर, सिरींज पंप, पोर्टेबल प्लस ऑक्सिमीटर आदि एक्यूपमेंट्स की खरीदी के लिए कुल 5 करोड़ 21 लाख 37 हजार रुपए खर्च की जाएगी। इस आगामी स्थायी समिति की बैठक में रखा जाएगा।