‘इन’ मतदाताओं को वोट डालने जाने के लिए मिलेगी फ्री गाड़ी

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव 2019 को सफल बनाने के लिए इलेक्शन कमिशन ने आम नागरिकों से लेकर राजनीतिक पार्टियों तक सबके लिए नए ऐप लॉन्च कर रहा है। इन ऐप से न सिर्फ आम जन को बल्कि चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे प्रत्याशियों को भी जबरदस्त लाभ होगा। इन ऐप्स में एक कमाल का ऐप है जिसे ख़ास तौर पर दिव्यांग लोगों के लिए बनाया गया है। ऐप का नाम पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज (पीडब्लूडी) ऐप है।

इस ऐप का दिव्यांग जन नए पंजीकरण के रिक्वेस्ट डालने, पता बदलवाने, अन्य कोई बदलाव करने और अपने आप को दिव्यांग बताने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ अपना कॉन्टैक्ट डिटेल देना होगा जिसमें पहली बार वोट देने जा रहे लोगों को अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, राज्य, जिला, निर्वाचन क्षेत्र डालना होगा। वहीं अगर पुराने वोटर हैं तो वोटर आईडी के टॉप पर दिए गए EPIC नंबर को डालना होगा। यह जानकारी देने के बाद बूथ लेवल ऑफिसर उन्हें उनके दरवाजे पर सुविधाएं प्रदान कराएगा।

इसके अलावा दिव्यांग जन इस ऐप से व्हीलचेयर के लिए भी रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। इससे दिव्यांग मतदाता अपने घर से मतदान केंद्र तक नि:शुल्क परिवहन का भी फायदा उठा सकते हैं।