सेंधमारी करनेवाले शातिर चोर को क्राइम ब्रांच युनिट 2 ने किया गिरफ्तार

 

– चोरी होने के सात घंटे के अंदर गिरफ्तार हुए शातिर चोर

– क्राइम ब्रांच, युनिट 2 ने चोरी का सामान बेचते हुए किया गिरफ्तार

पुणे | समाचार ऑनलाइन

पुणे के खड़की इलाके में बंद घर का ताला तोड़कर कुछ अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया गया था, पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच, युनिट 2 ने शातिर चोर को सात घंटों के अंदर चोरी का माल बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस  ने इस मामले में एक शातिर चोर और दो नाबालिग को गिरफ्तार किया है। यह चोर बंद घरों को निशाना बनाकर घर से कीमती सामान चोरी करके फरार हो जाते हैं। पुलिस को इन शातिर चोरों की काफी दिनों से तलाश दी। पेट्रोलिंग करने के दौरान पुलिस हवालदार दिनेश गडांकुश को खबरी द्वारा यह जानकारी मिली थी कि कुछ चोरों ने खड़की के इलाके में चोरी की है और चोरी का सामान बेचकर आपस में बांटनेवाले हैं और खड़की के वर्धमान ज्वेलर्स, महात्मा गांधी रोड के पास आनेवाले हैं। पुलिस ने इस खबर की पुष्ठि करके जाल बिछाकर सात घंटे के अंदर चोरों को वर्धमान ज्वेलर्स के पास से गिरफ्तार किया।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार इस मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया था, पुलिस पूछताछ में उसने बाकी साथियों के बारे में भी जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिग और ऋतिक उर्फ मल्हार संजय अवघडे (19, खड़की बाजार) को गिरफ्तार किया है। उनका एक और साथीदार अब भी फरार है। पुणे के खड़की बाजार इलाके में जूना बाजार राम मंदिर के पास अशोक रमणलाल के घर का तोड़कर कीमती सोने-चांदी के गहने, मोबाइल, लैपटॉप चोरी करके फरार हो गए थे। शिकायतकर्ता ने यह खड़की पुलिस स्टेशन में शिकायत दायर करवायी थी। पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) प्रदीप देशपांडे, पुलिस उपायुक्त (क्राइम) पंकज डहाणे, सहायक पुलिस आयुक्त समीर शेख के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच युनिट 2 के पुलिस निरीक्षक गजानन पवार, सहायक पुलिस निरीक्षक जयवंत जाधव, पुलिस कर्मचारी राजकुमार तांबे, दिनेश गडांकुश, राजू केदारी, किरण पवार, किशोर वग्गू, अजीत फरांदे, प्रसाद जंगिलवाड, चंद्रकांत महाजन, गणेश नरुटे, पठाण ने की।