लाखों का माल और अमेरिकन डॉलर लेकर चोर फरार

सांगवी | समाचार ऑनलाइन

दिनदहाड़े चोरी की घटना घटने से पुलिस प्रशासन के कामकाज पर सवाल खड़े हो रहे है। पिंपरी चिंचवड़ शहर में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में पुलिस नाकामयाब होती दिखायी दे रही है। दिनदहाड़े सांगवी परिसर में सेंधमारी की घटना उजागर हुई है। इस घटना में लाखों रुपयों का माल और अमेरिकन डॉलर चुराकर चोर रफूचक्कर हो गया है। इस मामले में ललिता दीपक बागवे नामक महिला ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’37077e08-cb9a-11e8-a22b-bb5c7d840af9′]

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर सांगवी परिसर के रक्षक सोसायटी स्थित बंगले में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपयों का माल चुराकर भाग  गये। घर मे कोई नही होने का फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर बंगले के अंदर प्रवेश किया, और घर मे रखी 4 लाख रुपये कॅश , लैपटॉप, अमेरिकन डॉलर, सोने और चांदी के जेवर और एटीएम कार्ड कैसा कुल 14 लाख 40 हजार रुपये का माल चुराकर फरार हो गये है।

बिजनेस गुरू बने बाबा रामदेव ने दिया भाजपा को जोर का झटका

दूसरे दिन ललिता बागवे के घर लौटने के बाद घर का सामान बिखरा पड़ा था, घटना की जानकारी पुलिस को देने के बाद सांगवी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। अज्ञात आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।

[amazon_link asins=’B01DDP7D6W,B01DDP83FM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’42b3295b-cb9a-11e8-a063-e577c667be9a’]