पुणे में कॉस्मेटिक व्यापारी की पैसों से भरी बैग बदमाशों ने छीनी

पुणे | समाचार ऑनलाइन
पुणे के नाना पेठ इलाके में चाकू की धाक दिखाकर पैसों से भरा बैग जबरदस्ती छीनकर फरार होने की घटना घटी। यह घटना शनिवार की रात 8.30 बजे के करीब नाना पेठ स्थित चॉइस गार्डन में एक बिल्डिंग के लिफ्ट में घटी। बैग में 2 लाख 25 हजार रुपए थे। यह मामला समर्थ पुलिस स्टेशन  में दर्ज किया गया है।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7d2b95f1-cfa2-11e8-ab46-9f1a23b73c4d’]
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार इस मामले में कॉस्मेटिक की दुकान में काम करनेवाले जीतेंद्र माली (26) ने शिकायत दर्ज करवायी है। दो अनजान शख्स बिल्डिंग के लिफ्ट के पास आए और उसमें से एक शख्स ने चाकू की धाक दिखाकर डराया धमकाया। यह बैग छोड़ नहीं तो काट डालूंगा, ऐसा बोलकर पैसों से भरी बैग लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद तुरंत शिकायतकर्ता ने अपने मालिक और पुलिस को जानकारी दी।

पुणे के बिबवेवाडी में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

[amazon_link asins=’B0784D7NFX’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’95cd20c6-cfa2-11e8-b8ea-eddb40b82eaf’]

शिकायतकर्ता दुकान बंद करने के बाद अपने मालिक के घर बैग में कैश जमा कर देने के लिए गया था। लिफ्ट से ऊपर अपने मालिक के घर जाते समय दो शख्स ने उसका रास्ता रोका और जबरदस्ती बैग छीनकर फरार हो गए। पूरे दिन भर जमा कैश वह हमेशा अपने मालिक के घर देने जाता था। रोज की तरह शनिवार को भी वह अपने मालिक को कैश देने गया था। समर्थ पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।