बस में 30 लाख रुपए के गहने चुराकर चोरों ने किया हाथ साफ

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे में सिकंदराबाद से मुंबई के दौरान निजी बस से यात्रा करते समय कार से आए दो बदमाशों ने बस में से 30 लाख रुपए के सोने के गहने, डायमंड के गहने रखे बैग चोरी कर फरार हो गए। यह घटना पुनावले स्थित सागर होटल के बाहर 14 फरवरी की सुबह 8 बजे के करीब घटी। इस मामले में दीपक पुरुषोत्तम सैनी (24, तेलंगणा) ने हिंजवडी पुलिस में शिकायत की है।
सैनी यह सिकंदराबाद में भवानी एअर लॉजिस्टिक नामक कुरिअर कंपनी में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं। यह कंपनी सोने व सोने के गहने, डायमंड आदि पार्सल व्यापारियों से लेकर कुरिअर दूसरे व्यापारी, ग्राहकों को वितरित करने का काम करते हैं। सैनी यह सिकंदराबाद से मुंबई के दौरान निजी ट्रैवल बस से मुंबई की ओर जा रहे थे। 14 फरवरी की सुबह 8 बजे बंगलूरु-मुंबई महामार्ग पर पुनावले स्थित सागर होटल के सामने रुकी थी।
इस दौरान सैनी यह बस से नीचे उतरे, कार से दो लोग आए। उन्हें बस में जाकर बस की सीट में रखे बैग में 30 लाख रुपए सोने के गहने व डायमंड चोरी कर लिए। सैनी को मुंबई पहुंचने के बाद घटना के बारे में पता चला। हिंजवडी पुलिस मामले की जांच कर रही है।