गाड़ियों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस महंगा हुआ, 16 जून से देने  होगी अधिक रकम 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – कार और दोपहिया वाहन चलाने वालों की जेब पर और अधिक जोर पड़ने वाला है. मिनी जानकारी के अनुसार थर्ड पार्टी इंश्योरेंस 16  जून से महंगा हो जाएगा। बीमा नियामक इरडा ने वाहनों की  के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम में 21% तक की बढ़ोतरी की है । वैसे तो इस दर में एक अप्रैल से बदलाव किया जाता है लेकिन ये डरे अब जून 16 से ही लागू होगी।

 

कितना महंगा हो गया आपके कार का इंश्योरेंस 

इरडा ने अपने आदेश में कहा है कि 1000 सीसी से कम क्षमता वाली छोटी कारों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम में 21% की बढ़ोतरी की गई  । अब प्रीमियम 1850 रुपए से बढ़कर 2072 रुपए हो जाएगा। इसी तरह से 1000-1500 सीसी के वाहनों का इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़कर 12. 5 से बढ़कर 3221 रुपए हो गया है । 1500 सीसी से ऊपर की कारों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस नहीं बढ़ा है और यह पहले की तरह 7890 रुपए पर बरक़रार है ।

टू-व्हीलर का इंश्योरेंस इतना हुआ महंगा 
75 सीसी से कम के दोपहिया वाहनों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस 12. 88 फीसदी बढ़कर 482 रुपए किया गया है । 75 से 150 सीसी के लिए प्रीमियम 752 रुपए किया गया है । 150-350 सीसी के लिए प्रीमियम 985 रुपए से 21. 11 फीसदी बढ़कर 1193 रुपए हो गया है। सुपर बाइक के प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं हुआ है ।
कमर्सिअल वेहिकल का प्रीमियम भी महंगा हुआ 
इरडा ने माल ढोने वाले वाहनों के लिए भी प्रीमियम बढ़ाई है।  ई-रिक्शा के मामले में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है । स्कूल बसों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम में वृद्धि की गई है । कारों के मामले में प्रीमियम की अवधि 3 साल और दोपहिया वाहनों के लिए यह अवधि 5 साल है ।