खुद के दम पर फिल्में हिट कराने की काबिलियत रखती है यह एक्ट्रेसेज 

पुणे : समाचार ऑनलाइन – हिंदी सिनेमा में हमेशा से पुरुषों को ज्यादा मान्यता दी गई है। महिलाओं को केवल ग्लैमर के तौर में देखा जाता था। लेकिन धीरे धीरे इस सोच में काफी बदलाव आया है। आज की एक्ट्रेसेज ने ना ही अपना नाम कमाया है बल्कि यह साबित कर दिखाया है कि फिल्में चलाने के लिए उन्हें किसी पुरुष की जरुरत नहीं। आज कि एक्ट्रेस ग्लैमर नहीं फिल्म का किरदार कितना स्ट्रांग है यह यह देखती है। इस लिस्ट में कई एक्ट्रेस है जैसे –

कंगना रनौत –
कंगना ने बॉलीवुड में अपनी अलग ही जगह बना ली है। कंगना ने क्वीन, तन्नु वेड्स मन्नु और हाल ही में आई मणिकर्णिका में शानदार अभिनय किया है। कंगना ने इन सभी फिल्मों में यह साबित कर दिया है कि फिल्म हिट करने के लिए उन्हें फिल्म में किसी एक्टर की जरुरत नहीं। हाल ही में कंगना ने कॉफी विद करण शो में कहा कि वह किसी खान के साथ काम नहीं करना चाहती।

Related image
दीपिका पादुकोण –
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक है। दीपिका अपनी पहली फिल्म से ही लोगों की चहीती बन गई। दीपिका ने कई फिल्में की लेकिन धीरे-धीरे उनकी फिल्मों की चॉइस में बदलाव आने लगे और ‘पीकू’ के बाद उन्होंने साबित कर दिया की बिना एक्टर के भी फिल्में चल सकती है। इसके बाद हाल ही में दीपिका ने पद्मावत में काम किया इस फिल्म में शाहिद कपूर और रणवीर सिंह जैसे एक्टर भी थे लेकिन सबकी नजरे सिर्फ दीपिका पर ही बनी रही।
Related image

आलिया भट्ट –
आलिया भट्ट को हमेशा बॉलीवुड की सबसे क्यूट और बब्बली एक्टर के रूप में देखा गया है। लेकिन इसके साथ ही आलिया बहुत टैलेंटेड भी है। आलिया भी उन चुनिंदा एक्ट्रेस में से है जिसने ‘राजी, डियर जिंदगी, हाईवे’ जैसे फिल्मों से यह साबित कर दिया कि बिना एक्टर के भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर सकती है। आलिया भट्ट ने हमेशा ही अपने एक्टिंग से लोगों को दिल जीता है।

Image result for alia bhatt

अनुष्का शर्मा –
अनुष्का शर्मा ने फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एनएच10 में वह जहां सॉलिड किरदार में दिखीं, वहीं सुल्तान में भी उन्होंने सलमान खान के होते हुए अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी। इसके साथ ही अनुष्का ने खुद का प्रोडेक्शन हाउस भी शुरू किया और एनएच10, परी और फिलौरी जैसी फिल्में बनाईं।

Image result for anushka sharma

तापसी पन्नु –
तापसी पन्नु ने अपनी एक्टिंग से बहुत से फैंस बना लिए है। तापसी ने ‘मुल्क, मेरा नाम सबाना, और पिंक’ जैसी फिल्में की है। तापसी ने इन सभी फिल्मों में पुरुष प्रधान की रूड़ी वादी सोच को पीछे छोड़ते हुए लोगों का दिल जीता है।

Related image

विद्या बालन –
विद्या बालन उन एक्ट्रेस में से जिन्हें फिल्मों के लिए किसी एक्टर की जरुरत नहीं है। विद्या बालन कहानी, तुम्हारी सुलु, द डर्टी पिक्चर जैसी फिल्में अपने दम पर हिट करवा चुकी हैं। वह अक्सर ऐसी फिल्में चुनती हैं, जिनकी स्क्रिप्ट स्ट्रॉन्ग हो।

Image result for vidya balan pics